सरायकेला खरसावाँ ज़िलांतर्गत विगत कुछ दिनों में प्रतिवेदित उक्त कांडों के उद्भेदन एवं इनके संलिप्त अपराधकर्मियों की हुई गिरफ़्तारी
seraikella सरायकेला खरसावाँ ज़िलांतर्गत विगत कुछ दिनों में प्रतिवेदित उक्त कांडों के उद्भेदन एवं इनके संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सराइकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराधकर्मी श्रवण महतो उर्फ बाबा, अर्जुन सिंह, मोहम्मद अरमान एवं धर्मेंद्र प्रमाणिक को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में चारों अपराधकर्मियों द्वारा चांडिल,कपाली ओपी एवं kandra थाना अंतर्गत उपरोक्त घटनाओं को क्षेत्र में हथियार के बल पर दहशत फैला कर रंगदारी एवं लूट के उद्देश्य से अंजाम देने की बात स्वीकार की है ।
इस गिरोह द्वारा हाल ही में कारित घटनाओं की संक्षिप्त विवरणी इस प्रकार है
1) कांड्रा थाना कांड सं0 15/25 दिनांक 19.04.25, धारा-308(4)/309(6) BNS एवं 27 Arms Act
माह अप्रैल में कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाजार में संजय बर्मन नामक युवक पर हुए फायरिंग की घटना में श्रवण महतो और धर्मेंद्र प्रमाणिक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है, इस घटना में शामिल जल्ला फिरोज को जमशेदपुर पुलिस द्वारा अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं जितेन्द्र महतो उर्फ फुच्चु को पहले ही kandra थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
2) चांडिल थाना (कपाली ओ0पी0) कांड सं0 57/25 दिनांक 05.04.25, धारा-329(3)/308(3)/109/324(4)/311 BNS एवं 25(1-बी)ए/27/35 Arms Act
माह अप्रैल में कपाली ओ0पी0 अंतर्गत अलकबीर पालिटेकनिक के पास स्थित मेडिकल शॉप में हुए फायरिंग की घटना में श्रवण महतो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।ंजिसमें उसके सहयोगी रहे शैयद, मो0 सहनवाज, दानिश कुरैशी उर्फ छोटु को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस घटना में शामिल जल्ला फिरोज को जमशेदपुर पुलिस द्वारा अन्य मामले में जेल भेजा गया है।
3) चांडिल थाना कांड सं0 64/25 दिनांक 19.04.25, धारा-109(1)/117(2)/351(2)/352/308(5)/3(5) BNS एवं 27 Arms Act
माह अप्रैल में चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के समीप दुकानदार पर हुए फायरिंग की घटना में श्रवण महतो मुख्य शाजिशकर्ता रहा है, एवं अुर्जन सिंह ने अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है, इस घटना में शामिल जल्ला फिरोज को जमशेदपुर पुलिस द्वारा अन्य मामले में जेल भेजा गया है।
4) कांड्रा थाना कांड सं0 19/25 दिनांक 08.05.25 धारा- 109 BNS एवं 27 Arms Act
माह मई में काण्ड्रा मोड पर चित्तरंजन मंडल नामक युवक पर गोली चलाने वाली घटना में श्रवण महतो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, इस घटना में शामिल जितेन्द्र महतो उर्फ फूचु, शुभम कालिंदी और राजीव कुमार झा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त घटनाओं में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी
1) श्रवण महतो उर्फ बाबा, उम्र करीब 24 वर्ष, पे0 अशोक महतो, सा0 मधुपुर, थाना-सरायकेला, जिला-सरायेकला खरसावाॅ
2) मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी, उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 जावेद अली, सा0 जुगसलाई, गरीब नवाज काॅलोनी, नदी किनारे, थाना-जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम
3) अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन कुमार, उम्र करीब 28 वर्ष, पे0 कैलाश सिंह, सा0 आदित्यपुर 2 काॅलोनी, रोड नं0 11, थाना-आर0आई0टी0 थाना, जिला-सरायकेला खरसावाॅ
4) धमेंद्र प्रमाणिक, पिता-गोपाल प्रमाणिक, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना-कांड्रा, जिला-सरायकेला खरसावाॅ
जप्त समान की विवरणी
1) एक देशी पिस्टल
2) एक देशी कट्टा
3) 02 (दो)े 09 एम0एम0 का जिंदा गोली
4) 01 (एक) 08 एम0एम0 का जिंदा गोली
5) 06 सीम कार्ड
गिरफ़्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास
1).श्रवण महतो उर्फ बाबा, उम्र करीब 24 वर्ष, पे0 अशोक महतो, सा0 मधुपुर, थाना-सरायकेला, जिला-सरायेकला खरसावाॅ का अपराधिक इतिहास-
1. काणड्रा थाना कांड सं0- 49/19 दिनांक 14/09/19 धारा-302/120बी/201/34
भा0द0वि0 एव 27 Arms Act
2. काणड्रा थाना कांड सं0- 18/23 दिनांक 05/03/23 धारा-387 भा0द0वि0 एव 27 Arms Act
3. काणड्रा थाना कांड सं0- 37/23 दिनांक 13/05/23 धारा-387 भा0द0वि0 एव 27 Arms Act
एक्ट परिवर्तित धारा-387/307/109/34 भा0द0वि0 एव 27/35 Arms Act
4. मुफफसील थाना (चाइबासा) कांड सं0- 29/23 दिनांक-11/02/23 धारा-224 भा0द0वि0
5. देवघर नगर थाना कांड सं0- 225/23 दिनांक 14/05/23 धारा-385/387/120बी भा0द0वि0 एवं
25(1-बी)ए/26/35/31/25(6) Arms Act
2).मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी, उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 जावेद अली, सा0 जुगसलाई, गरीब नवाज काॅलोनी, नदी किनारे, थाना-जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम का अपराधिक इतिहास-
1. कपाली ओ0पी0 कांड सं0 177/21 दिनांक 13.08.21 धारा-457/380 भा0द0वि0
छापामारी दल
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदयए सरायकेला श्री समीर सवैया ।
2. पु0नि0 विनोद मुर्मू, थाना प्रभारी, कांड्रा थाना।
3. पु0अ0नि0 संतन तिवारी, थाना प्रभारी, निमडीह थाना।
4. पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी, चैका थाना।
5. पु0अ0नि0 डील्सन बिरूवा, थाना प्रभारी, चांडिल थाना।
6. पु0अ0नि0 सोनू कुमार, ओ0पी0 प्रभारी, कपाली ओ0पी0
7. पु0अ0नि0 धीरंजन कुमार, आदित्यपुर थाना।
8. पु0अ0नि0 कौशल कुमार, कपाली ओ0पी0।
9. पु0अ0नि0 राम दयाल उराॅव, कांड्रा थाना।