खरसावां-कुचाई में मना क्रिसमस, हुई प्रार्थना सभा
समृद्वि-शांति की कामना, दिया प्रेम फैलाने का संदेश, चचों में
गूंजा “यीशु तुम महान हो“ जोहार यीशु की गूज….,
Kharsawan-Kuchai खरसावां-कुचाई में क्रिसमस का त्योहार श्रद्वा और विश्वास के साथ मनाया गया। दोनो प्रखंड के दर्जनो गिरजाघरो में प्रभु यीशु की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजित की गई। ईसाई समुदाय के लोगो ने सुख समृद्वि की कामना की। मंगलवार की रात से कई चर्चों में क्रिसमस की अराधना शुरू हो चुकी थी। जबकि कई चर्च में बुधवार को सुबह क्रिसमस अराधना शुरू हुई जो प्रार्थना सभा प्रवर्चन के साथ समाप्त हुई। चर्चों में प्रार्थना सभा व प्रवर्चन के दौरान “ यीशु तुम महान हो“ जोहार यीशु की गूज…. के बोल गूंज रहे थे। साथ ही पवित्र बाइबिल से यीशु के जन्म का पाठ किया गया। इस दौरान कुचाई के जी ई एल जवांजाजीर चर्च में मुख्य रूप से प्रचारक उज्ज्वल समद, सुलेमान रामोत, अनुराग सोय, मनोज सोय, लुकास रामोत, पौलुस रामोत, माधुरी सोय, सलोमी हस्सा, फुलमनी सोय, रुतमनी कंडीर, पीटर हेंब्रम, बबलू मुंडा, मसीह कंडीर आदि मौजूद थे।
क्रिसमस पर आमदा चर्च में किया वस्त्र दान
खरसावां के आमदा चर्च मेें क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। साथ ही विधवा महिलाओं और बुजूर्गो के बीच वस्त्र दान वितरण किया। इस दौरान शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के खरसावां विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने कहा कि यीशु मसीह की कृपा से हर दुख कष्ट दूर हो जाता हैं। इस पर्व के दौरान बिशॉप फूलचंद ने कहा कि बाइबल की हर एक जानकारी माता बहनों के बीच में रखा। किस तरह से सत्य मार्ग पर चलकर जगत का उद्यान हो यीशु मसीह की कृपा जगत के सुख समृद्धि पर रहे। प्रभु यीशु मसीह उद्धार करता बनकर इस जगत में आए। जिसे मनुष्य जाति के हर एक पापों के लिए बलिदान हुए और इमानुएल बनकर मनुष्य के साथ परमेश्वर का मेल मिला कर है। जिसे मनुष्य जीवन में शांति मुक्ति और आनंद प्राप्त पहुंचाने का संदेश दिया। इस दौरान रांची से आए तक्षक परिवार और कोलकाता से बंगारा परिवार उपस्थित थे।
इन चर्चों में हुई क्रिसमस पर प्रार्थना
संत मार्क दलभंगा, बुलेट्र मंदर टेरेसा चर्च सियाडीह, रोमन कैथोलिक मिशन चर्च सियाडीह, पेंटी कोस्टल चर्च दलभंगा, पेंटी कोस्टल चर्च अतरा, पेंटी कोस्टल चर्च सियाडीह, डुबकी मिषन चर्च चिटुग, गोस्सनर इवेलेजुकल लुयेतेल कुचाई, चिटुग, अतरा, डेरीयाबेडा, डागीलबेडा, कसरौली, जोमरो, पडाडीह, दलभंगा, झिग्गीरबेडा, कुचाई, चर्च आफ नार्थ इंडिया हरिहर बांग्ला दलभंगा, खरसावां के आमदा चर्च आदि शामिल है।