खरसावां में दशरथ गागराई हैट्रिक जीत पर मनाया जश्न, निकाली गई विजय जुलूस, मनाई दिवाली-होली, खरसावां को विकास के पथ पर ले जाना मेरी जिम्मेदारी-गागराई
Victory procession taken out on hat-trick victory from Kharsawan,खरसावां विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के हैट्रिक तीसरी बार ऐतिहासिक जीत पर खरसावां में जश्न मनाया गया।
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने अपने निकठतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 32,615 मतो से हराया। जिससे उत्साहित झामुमो, कांग्रेस समर्थको ने देर रात एकजुट होकर खरसावां चांदनी चौक में जमकर आतिशबाजी की। साथ अपने प्रिय विधायक दशरथ गागराई का भव्य स्वागत किया। चांदनी चौक में भव्य स्वागत से पहले कार में सवार होकर खरसावां शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों का अभिवादन सह आभार व्यक्त किया। साथ ही गाजे-बाजे, साउंड सिस्टम के साथ विजय जुलूस निकाली। विजय जुलूस खरसावां के कदमडीहा, बेहरासाई, बजारसाई, तलसाही होते हुए कुम्हारसाई, बेहरासाई के रास्ते खरसावां चांदनी चौक पहुचा। जंहा खरसावां के बीर शहीदो को श्रद्वाजंलि दी। साथ ही अबिर गुलाल भी खेला। इसके बाद खुली कार से जनता का अभिवादन करने के लिए निकल पडे। विजस जुलूस में झामुमों, कांग्रेस, राजद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी किया।
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि मै जनता का आभार प्रकट करते हुए उन्हे विश्वास दिलाता हूं कि जिस उम्मीद से खरसावां की जनता का प्यार मतों के रूप में मिला है। उसें कायम रखते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। खरसावां को विकास के पथ पर ले जाना मेरी जिम्मेदारी है। इस विजयी जुलुस में विधायक दशरथ गागराई, छोटराय किस्कू, बांसती गागराई, अनुप सिंहदेव, ललन तिवारी, बाबलु हेम्ब्रम, फिरोज इराकी भरत सिंह मुंडा,धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, अरुण जामुदा, अर्जुन गोप, भवेश मिश्रा, मो0 वससी, मंगल जामुदा, अज गोप, मो मोजाहिद, घनु मुखी आदि शामिल थे।