खरसावां में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संर्पन्न,
फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में रामगढ़ को पराजित कर रीडिंग बनी विजेता,
महिला कबड्डी प्रतियोगिता में खरसावां टीम का कब्जा,
kharsawan खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को सरायकेला खरसावां नेहरू युवा संगठन के सौजन्य से आयोजित खरसावां प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में रीडिंग एकादश की टीम ने रामगढ़ एकादश की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व रीडिंग की टीम ने आवासीय आवासीय फुटबॉल केंद्र की टीम को जबकि रामगढ़ की टीम ने आमदा फुटबॉल क्लब की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां की टीम ने कुम्हारसाई की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। स्किपिंग प्रतियोगिता में रंजीता घोड़ाई ने प्रथम, चांदनी कुमारी ने दूसरा है एवं कुमकुम केसरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालकों के 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोहित महतो प्रथम, सुकेश लोहार दूसरा जबकि प्रकाश हेंब्रम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं के 200 मीटर दौड़ में भारती उरांव प्रथम, सीता माझी द्वितीय जबकि बिंदिया हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा 10 जनवरी शुक्रवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें राजनगर, चांडिल, सरायकेला एवं खरसावां प्रखंडों की विजेता टीम भाग लेगी। आज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य मंजू हेंब्रम डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन में शरद चंद्र यादव, सुधाकर सोरेन, बलराम महतो, संजय सुंडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के रामचंद्र राव एवं मुकेश कुमार पांडे सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।