कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव
Kuchai कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन सरायकेला के चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव व सहायक एलएडीसी विजय महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया। वही कैप में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से से पेशन योजना, आवास योजना, स्वास्थ लाभ, खादय आपूर्ति योजना, अजीविका संबेधी योजना, राशन कार्ड, केसीसी, आरएफ डिस्ट्रब्यूशन योजना के लाभूकों को लाभांन्वित किया गया। मौके पर श्री साव ने कहा कि कानूनी शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को न्याय मिले। भारत के संविधान समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। संविधान में भी राज्य के लिए कानून के समक्ष समानता, सभी के लिए समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने वाली कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है। जबकि श्री देवगम ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ ले। सरकार हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है। किसानों-पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है। अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी। इसका लाभ ले। इस दौरान प्रखंड पंचायती राज के द्वारा चार लाभूक समिति को कार्य आदेश पत्र दिया गया। वही मुख्यमंत्री अबुवा आवास योजना के 13 लाभूको में स्वीकृति पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा 6 किसानों में बत्तख बकरी आदि का वितरण, पांच लाभूको को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, व कंबल का वितरण, 10 लाभूको के बीच धोती साड़ी का वितरण, कृषि विभाग के द्वारा केसीसी स्वीकृति पत्र, किसानों में घान बीज का वितरण, महिला समूह में चक्रीय निधि, कैश क्रेडिट लोन, लाभूकों में फुलो-झानो आर्शिवाद योजना के तहत चेक का वितरण आदि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव व सहायक एलएडीसी विजय महतो एवं बीडीओ साधु चरण देवगम, बीपीएम राजेश त्रिवेदी, मुकेश कुमार साहु, बीटीएम राजेश कुमार, डॉक्टर मोनिका माडी, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ माडी, सहायक अभियंता गणेश महतो, कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर बीना बाकिरा, बीएओ लिबरूस हेंब्रम सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
April 8, 2025 3: 46 pm
Breaking
- कुचाई के जोजोहातु मैं निकली कलश यात्रा,संकिर्त्तनमय माहौल के बीच 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन प्रारंभ, श्रद्वालुओं ने राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की कामना
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई