कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव
Kuchai कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन सरायकेला के चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव व सहायक एलएडीसी विजय महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया। वही कैप में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से से पेशन योजना, आवास योजना, स्वास्थ लाभ, खादय आपूर्ति योजना, अजीविका संबेधी योजना, राशन कार्ड, केसीसी, आरएफ डिस्ट्रब्यूशन योजना के लाभूकों को लाभांन्वित किया गया। मौके पर श्री साव ने कहा कि कानूनी शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को न्याय मिले। भारत के संविधान समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। संविधान में भी राज्य के लिए कानून के समक्ष समानता, सभी के लिए समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने वाली कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है। जबकि श्री देवगम ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ ले। सरकार हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है। किसानों-पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है। अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी। इसका लाभ ले। इस दौरान प्रखंड पंचायती राज के द्वारा चार लाभूक समिति को कार्य आदेश पत्र दिया गया। वही मुख्यमंत्री अबुवा आवास योजना के 13 लाभूको में स्वीकृति पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा 6 किसानों में बत्तख बकरी आदि का वितरण, पांच लाभूको को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, व कंबल का वितरण, 10 लाभूको के बीच धोती साड़ी का वितरण, कृषि विभाग के द्वारा केसीसी स्वीकृति पत्र, किसानों में घान बीज का वितरण, महिला समूह में चक्रीय निधि, कैश क्रेडिट लोन, लाभूकों में फुलो-झानो आर्शिवाद योजना के तहत चेक का वितरण आदि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव व सहायक एलएडीसी विजय महतो एवं बीडीओ साधु चरण देवगम, बीपीएम राजेश त्रिवेदी, मुकेश कुमार साहु, बीटीएम राजेश कुमार, डॉक्टर मोनिका माडी, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ माडी, सहायक अभियंता गणेश महतो, कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर बीना बाकिरा, बीएओ लिबरूस हेंब्रम सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
December 22, 2024 11: 33 pm
Breaking
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव
- खरसावां मे मां आकर्षिणी विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक, 15 जनवरी को होगा भंडारा, 22 जनवरी को होगा महा रक्तदान शिविर, 400 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य,
- खरसावां गोलीकांड एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है, खरसावां गोलीकांड के दिन को सरकारी छुट्टी घोषित करे सरकार-रविंद्र मंडल
- खरसावां के बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोभा की वस्तु, रेलवे ओवरब्रिज में अंधेरा रहने से बनी रहती सड़क दुर्घटना की आशंका, स्ट्रीट लाइट को चालू करनेे की मांग,
- सरायकेला मे दो दिवसीय 11वीं नेशनल हो युथ मीट (दोकोल) का शुभारंभ, सांस्कृतिक आदान–प्रदान, कौशल विकास और सामुदायिक निर्माण करना कार्यक्रम का उद्देश्य,
- राजखरसावां मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल मे धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा, बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए-सिंहदेव
- कुचाई में होने वाले मेगा लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप और आदिम जनजाति गांवों में विशेष ग्रामसभा की तैयारी पर बैठक, ग्रामीणो को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना उदेश्य-बीडीओ