कुचाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 बाइक के साथ
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी कर
करते थे बाइक बिक्री, 25 बाइक का हो चुका भौतिक सत्यापन,
Inter-state bike thief gang busted कुचाई पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तो के निशादेही पर 70 (सत्तर) बाइक को बरामद किया गया है। जिसमें से 25 बाइको का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।
सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। ऐसी सूचना थी कि इन लोगों के द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न हटिया एवं बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी किया गया हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए रांची जिला के तामाड के रायडीह मोड निवासी शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी एवं भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में शंकर मांझी एवं भूषण मछुआ के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि ये लोग सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा भी रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हटिया एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी किये हैं। इनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए कुचाई जोजोहातू गांव के सोसोड़ीह टोला निवासी शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा एवं खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी ग्राम निवासी मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा को बराबर देते रहने की बात स्वीकार की गई और शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा के द्वारा कुचाई, दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों को बेचा जाता है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार पर शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया एवं इन लोगों के निशानदेही पर उनके घर एवं उनके द्वारा जंगल में छुपा कर रखें चोरी के कुल 30 (तीस) मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया। जिन्हें ये लोग निकट भविष्य में बेचने की फिराक में थे। अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल द्वारा चोरी के अन्य 39 (उनतालीस) मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है। फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। इस प्रकार अब तक के अनुसंधान में छापामारी दल द्वारा कुल चोरी के 70 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। ’इस बरामदगी से अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस द्वारा शेष जप्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के क्रम में दर्जनों कांडो के उद्भेदन होने की संभावना है। इसका खुलासा कुचाई के दलभंगा ओपी में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा की गई। इस मामले पर इस संदर्भ में कुचाई (दलभंगा ओ0 पी0) थाना कांड सं0-41/2024 दिनांक-17/12/2024 धारा-111/317 (4)/317(5)/ 336(3)/338/340(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है।
बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार सभी अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं। यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि “ये लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम” करते हैं। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने की बात बोलकर भी उन्हें बेच दिया जाता था। उक्त अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश एवं उनके निशानदेही पर रिकॉर्ड संख्या में मोटरसाइकिल बरामदगी से जिला में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सरायकेला खरसावाँ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। सम्भवतः यह झारखंड राज्य में अब तक एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी है। सरायकेला खरसावाँ पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि दस्तावेजों के सत्यापनोपरांत ही कोई वाहन खरीदे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर चोरी के मोटरसाइकिल को नहीं खरीदे।
एसआईटी में ये थे शामिल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया, चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसवां थाना प्रभारी गौरव कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, सिनी ओपी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, पुअनि. डील्सन बिरुआ, विनोद टुडु, रविकांत परासर, कुंजल, विनोद मांझी, दलभंगा, रासबिहारी यादव, कुचाई थाना में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्रबल एवं दलभंगा ओपी में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्रबल शामिल थे।