कुचाई के छोटासेगोई में आयोजित होने वाले उपायुक्त का जनता दरबार की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक, परिसंपत्ति वितरण हेतु चिन्हित लाभूकों की सूची तैयार करने का निर्देश,
kuchai कुचाई मुख्यालय के सभागार में विभिन्न विभागो की प्रखंड स्तरीय एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में श्रमिक विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ, शिक्षा, कृर्षि, बिजली, मनरेगा, जेएसएलपीएस सहित विभिन्न विभागो के द्वारा संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के आवेदनों प्रपत्र के साथ ससमय जनता दरबार में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। साथ ही परिसंपत्ति वितरण हेतु चिन्हित लाभुकों की सूची तैयार करने और आगामी 19 फरवरी तक प्रधान लिपिक प्रखंड कार्यालय कुचाई के पास जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि उक्त जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनका निदान किया जायेगा और साथ ही उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कुचाई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6, 8 एवं 9 में नामांकन हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। परंतु नामांकन हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने और बीच में कई अवकाश पड़ जाने के कारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 17 फरवरी 2025 तक विस्तारित कर दी गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ साधु चरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, बीपीएम राजेश तिवेदी, बीटीएम राजेश कुमार, कोडिनेटर पंकज कुमार, रेई सुमीत कवि, बीपीओ कुदन वाजपाई, बीसीओ विमल लकडा आदि विभागो के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
April 6, 2025 6: 05 pm
Breaking
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,