कुचाई-दलभंगा के कोपलोग चौक पर टुसू मेला
देखने जा रहे ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन
अनियंत्रित होकर पलटा, एक बच्चे की मौत, कई घायल;
kuchai कुचाई-दलभंगा के कोपलोग चौक पर टुसू मेला देखने जा रहे ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शनिवार को सुबह 11 बजे कुचाई थाना क्षेत्र के डागों गांव से ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन कुचाई-दलभंगा के रास्ते बारूहातु टुसू मेला देखने जा रहे थे।
इसी क्रम में कोपलोग चौक पर अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक वाहन खेल पर जाकर पलट गया। इस हादसे में डागों गांव निवासी धनीराम सोय के 5 वर्षीय पुत्र हरिकिशन सोय की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से निकाला सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई पहुचाया गया।
जंहा चिकित्सको ने बच्चे हरिकिशन सोय को मृत घोषित कर दिया। वही घायल में डागों गांव के कलावती सामड (50), सीता सामड (40), बुजूर्ग सृजन सामड (70), मेचों पाडिया (50) तथा शांति पाडिया (35) सहित कई ग्रामीण शामिल है। घायलों का ईलाज चल रहा है। वही कई घायलों को हल्का-फुल्हा इलाज कराकर छोड दिया गया। इस घटना की सूचना पाकर कुचाई पुलिस घटना स्थल और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई पहुचकर बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया। टाटा मैजिक में मृतक का माता-पिता एवं बहन भी थे। इस घटना में कुचाई के डागों गांव में खुशिया के जगह मातम छा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।