सरायकेला के सरमाली में 52 वां फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
आशिष स्पोटिंग को पराजित कर आयुष ब्रदर्श अंगसुमन बना चौंपियन,
जिले की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं का अंकुर भंडार-गागराई
saraikella kharsawan सरायकेला प्रखण्ड के सरमाली मैदान में अर्ण पूर्ण क्लब सरमाली के द्वारा आयोजित 52 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संपन्न हो गई। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने फाइनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता मे कोल्हान क्षेत्र से कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आशिष स्पोटिंग जमशेदपुर को 1-0 से पराजित कर आयुष ब्रदर्श अंगसुमन की टीम चैम्पियन बना। विधायक दशरथ गगराई ने प्रतियोगिता के विजेता टीम आयुष ब्रदर्श टीम को एक लाख 10 हजार, उपविजेता टीम आशिष स्पोटिंग जमशेदपुर को 80 हजार, तृतीय स्थान में रहे सिंहभूम टाईगर एवं चौथा स्थान पर रहे पूजा स्पोटिंग चांडिल की टीम को 40-40 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाडियों का हौसला बढाते हुए श्री गागराई ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं का अंकुर है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिले के खिलाड़ी देश ही नहीं पूरी दुनिया का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों से निकलकर युवा फुटबॉल में केरियर बना रहे हैं। इसका लाभ क्षेत्र के खिलाड़ियों को अवश्य मिलेगा। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी सह युवा नेता विनोद बिहारी कुजूर, समाजसेवी बांसती गागराई, उत्तम कुमार सिंहदेव, परमेश्वर सरदार, प्रफुल महतो, कृष्णा मंडल, अश्वनी मंडल, विनद सरदार, श्रीपति सरदार, विकास महतो, मंगल महतो, निर्मल महतो, शंकर सरदार, लुसरू सिंह सरदार, दिनबंघु सरदार, दिनेश सरदार, प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे।
January 19, 2025 12: 58 am
Breaking
- कुचाई-दलभंगा के कोपलोग चौक पर टुसू मेला देखने जा रहे ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक बच्चे की मौत, कई घायल;
- कुचाई में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तहत शतप्रतिशत अनुदान पर लाभुक के बीच बॉयलर चुजा का वितरण, झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन-बीडीओ
- खरसावां के 500 बेड निर्माणाधीन अस्पताल को पूर्ण कराने, कुचाई सिल्क के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग पर मुख्यमंत्री को खरसावां विधायक ने सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई के अरूवा में टुसू-फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा राजेश ब्रदर्श को पराजित कर बाबा एण्ड बाबा बना चैम्पियन खेलो में छिपी उज्जवल भविष्य की संभावनाएं-सोनाराम
- खरसावां-कुचाई में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 923 मे से 727 परीक्षार्थी हुए शामिल, 196 रहे अनुपस्थित
- खरसावां में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 58 विद्यालयों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान कराना उदेश्य,
- कुचाई के सेलायडीह के तीरंदाज लोकों बोदरा टाटा तीरंदाजी अकादमी जमशेदपुर के लिए चयनित,
- सरायकेला के सरमाली में 52 वां फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न आशिष स्पोटिंग को पराजित कर आयुष ब्रदर्श अंगसुमन बना चौंपियन, जिले की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं का अंकुर भंडार-गागराई