राजनगर के सिजुलता में मनी गौड़ सेवा संघ का 34 वां संकल्प दिवस,
गौड़ समाज झारखंड का भूमिपुत्र,दिलाया जाएगा हक व अधिकार-चंपाई सोरेन
Rajnagar जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सिजुलता में गुरुवार को गौड़ सेवा संघ का 34 वां संकल्प दिवस धूमधाम से मनाई गई। संकल्प दिवस समारोह का शुभारंभ गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने समाज का झंडोत्तोलन व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं संस्थापक स्व देवीलाल प्रधान व चैतन्य महाकुड़ के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा कि गौड़ समाज झारखंड का भूमिपुत्र है। गौड़ समाज को राज्य में उनका हक व अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य निर्माण में गौड़ समाज के पूर्वजों व आंदोलनकारियों का सतत योगदान है जिसे भुलाया नही जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने गौड़ समाज के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति व परम्परा को लेकर सजग रहने की बात कही। भाषा,संस्कृति व परम्परा ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा हमें एकजुट होकर समाज का सर्वांगीण करना है। लोगों को नशा और जूआ से दूर रहने की बात कही। उन्होंने महिलाओ को समाज की सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाने की अपील की। कहा झारखंड खनिज पदार्थ से भरा पड़ा है पर हम इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। उन्होंने लोगो से बहारियों लोगों का प्रवेश पर रोक लगाने का अपील की। उन्होंने गौड़ भवन निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने गौड़ समाज के विकास व समाज मे व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गौड़ सेवा संघ स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन मारकंडो महाकुड़ ने गौड़ सेवा संघ के स्थापना काल से वर्तमान सफर तक की विस्तृत जानकारी दी। गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा गौड़ सेवा संघ का एकमात्र उद्देश्य समाज का सर्वांगीण करना है। जिसको लेकर गौड़ सेवा संघ बहुत जल्द गौड़ विकास रथ कार्यक्रम का शुरुआत करेगी। यह रथ गौड़ बहुल में जाकर लोगों को शिक्षा समेत अन्य विषयों पर जागरूक करने का काम करेगी। गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान ने समाज के युवाओ को लक्ष्य पर फोकस करते हुए समाज से जुड़कर समाज हित में काम करने की बात कही। उन्होंने समाज के विकास में भागीदार बनने की बात कही। संकल्प दिवस में पूरे कोल्हान व आसपास के हजारों महिला पुरुष शामिल हुए और गौड़ समाज के कल्याण एवं विकास को लेकर सामाजिक परिचर्चा में भाग लिए। कार्यक्रम के दोइरण गौड़ समाज में उत्कृष्ट रुप से सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समाज का एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। मौके पर गौड़ सेवा संघ के कोषाध्यक्ष चीनीवास प्रधान, भास्कर महाकुड़,मायाधर बेहरा,शिरिश बेहरा,अशोक प्रधान,नेबु प्रधान,जगत किशोर प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,मुरलीधर प्रधान,नागेश्वर प्रधान,पंकज प्रधान,कलाकार गौड़,काशीनाथ प्रधान,कृष्णा प्रधान,अश्वनी प्रधान,हेमसागर प्रधान,यशवंत प्रधान,सत्यवान महाकुड़,अभिमन्यु गोप,गौरी शंकर प्रधान,रंजीत प्रधान व कमलदेव महाकुड़ समेत हजारों महिला व पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष हरेकृष्णा प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेबु प्रधान ने किया।
May 23, 2025 9: 55 am
Breaking
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,