राजनगर के सिजुलता में मनी गौड़ सेवा संघ का 34 वां संकल्प दिवस,
गौड़ समाज झारखंड का भूमिपुत्र,दिलाया जाएगा हक व अधिकार-चंपाई सोरेन
Rajnagar जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सिजुलता में गुरुवार को गौड़ सेवा संघ का 34 वां संकल्प दिवस धूमधाम से मनाई गई। संकल्प दिवस समारोह का शुभारंभ गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने समाज का झंडोत्तोलन व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं संस्थापक स्व देवीलाल प्रधान व चैतन्य महाकुड़ के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा कि गौड़ समाज झारखंड का भूमिपुत्र है। गौड़ समाज को राज्य में उनका हक व अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य निर्माण में गौड़ समाज के पूर्वजों व आंदोलनकारियों का सतत योगदान है जिसे भुलाया नही जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने गौड़ समाज के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति व परम्परा को लेकर सजग रहने की बात कही। भाषा,संस्कृति व परम्परा ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा हमें एकजुट होकर समाज का सर्वांगीण करना है। लोगों को नशा और जूआ से दूर रहने की बात कही। उन्होंने महिलाओ को समाज की सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाने की अपील की। कहा झारखंड खनिज पदार्थ से भरा पड़ा है पर हम इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। उन्होंने लोगो से बहारियों लोगों का प्रवेश पर रोक लगाने का अपील की। उन्होंने गौड़ भवन निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने गौड़ समाज के विकास व समाज मे व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गौड़ सेवा संघ स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन मारकंडो महाकुड़ ने गौड़ सेवा संघ के स्थापना काल से वर्तमान सफर तक की विस्तृत जानकारी दी। गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने कहा गौड़ सेवा संघ का एकमात्र उद्देश्य समाज का सर्वांगीण करना है। जिसको लेकर गौड़ सेवा संघ बहुत जल्द गौड़ विकास रथ कार्यक्रम का शुरुआत करेगी। यह रथ गौड़ बहुल में जाकर लोगों को शिक्षा समेत अन्य विषयों पर जागरूक करने का काम करेगी। गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान ने समाज के युवाओ को लक्ष्य पर फोकस करते हुए समाज से जुड़कर समाज हित में काम करने की बात कही। उन्होंने समाज के विकास में भागीदार बनने की बात कही। संकल्प दिवस में पूरे कोल्हान व आसपास के हजारों महिला पुरुष शामिल हुए और गौड़ समाज के कल्याण एवं विकास को लेकर सामाजिक परिचर्चा में भाग लिए। कार्यक्रम के दोइरण गौड़ समाज में उत्कृष्ट रुप से सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समाज का एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। मौके पर गौड़ सेवा संघ के कोषाध्यक्ष चीनीवास प्रधान, भास्कर महाकुड़,मायाधर बेहरा,शिरिश बेहरा,अशोक प्रधान,नेबु प्रधान,जगत किशोर प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,मुरलीधर प्रधान,नागेश्वर प्रधान,पंकज प्रधान,कलाकार गौड़,काशीनाथ प्रधान,कृष्णा प्रधान,अश्वनी प्रधान,हेमसागर प्रधान,यशवंत प्रधान,सत्यवान महाकुड़,अभिमन्यु गोप,गौरी शंकर प्रधान,रंजीत प्रधान व कमलदेव महाकुड़ समेत हजारों महिला व पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष हरेकृष्णा प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेबु प्रधान ने किया।
April 7, 2025 9: 20 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,