सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ में 3 बजे तक कितना 67.03 फ़ीसदी हुआ मतदान
saraikela-kharsawan- ichagarh-polling-update झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के तहत बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। दिन के 3 बजे तक सरायकेला-खरसावां जिले के तीनों विधानसभा ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां में कुल 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 50-ईचागढ़ विधानसभा में 67.39 प्रतिशत, 51- सरायकेला विधानसभा में 63.57 प्रतिशत और 57- खरसावां विधानसभा में 70.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान की प्रक्रिया जारी है।