- कुचाई के बडासेगोई, गालुडीह और पोडाकाटा में चला
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड, नृत्य व संगीत के माध्यम से
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने हेतु किया प्रेरित,
Kuchai झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कुचाई के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय सरायकेला-खरसावां के तत्वाधान में गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बडासेगोई, गालुडीह और पोडाकाटा में लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका, प्रत्येक मतदान के महत्व, मतदान की तिथि समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
स्वीप के तहत जागरूकता उद्देश्य से कलाकारों ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरुरी है। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकता है। अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आज पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान जरुर करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है। युवा एवं भावी मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का अपील किया गया।