सरायकेला के ऊपरदुगनी-सिदमा में नुक्कड़ नाटक
कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया प्रेरित,
Jharkhand Election सरायकेला खरसावां जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान एवं लोक कला मंच खरसावां के द्वारा सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरदुगनी और सीनी पंचायत के सिदमा नुक्क्ड नाटक कर लोगों को झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में अपनी भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। कलाकारों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से किसी भी प्रलोभन से बचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना डर, दबाव के मतदान करने, एक मतदान से लोकतंत्र में हार-जीत के अंतर, मजबूत और सुंदर लोकतंत्र के निर्माण में स्वतंत्र मतदान का महत्व आदि के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को समझाया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि सभी चुने सही चुने और देश के विकास के लिए मतदान करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। हम सभी लोग मतदान अवश्य करें, यह हमारा अनिवार्य कर्तव्य है। मतदान के माध्यम से ही हम सही जनप्रतिनिधि को विधानसभा में भेजते हैं जो राज्य के विकास व मजबूती के लिए कानून बनाते हैं। मतदान के दिन सभी काम छोड़कर कतार में लगकर मतदान ही हमारी प्राथमिकता हो। करो मतदान, आपका वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र में आपका वोट आपकी ताकत है। अपने राज्य में सारी सुविधाएं चाहते हैं, तो मतदान जरूर करें। 13 नवबंर को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। हर किसी को वोट करने का अधिकार है और वह इसका इस्तेमाल अवश्य करे। जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट दें।