खरसावां के कर्मचारियों ने रैली निकाल मतदाताओं को
किया जागरूक,
Jharkhand Assembly Election 2024 खरसावां ब्लाक मुख्यालय से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्लॉक और अंचल के कर्मचारियों ने रैली निकाल मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किए। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दे रखा है। मतदाता जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में ब्लॉक के सफाई कर्मचारी शामिल रहे। वहीं रैली में कर्मचारियों ने स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किए। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक उरावं के नेतृत्व में खरसावां मुख्यालय से निकलकर चांदनी चौक, बेहरासाई, कदमडीहा, आमदा और कुचाई मार्ग का भ्रमण करने के बाद वापस ब्लाक मुख्यालय पर गोष्ठी के तौर पर तब्दील हो गई। इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर उपस्थित लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। मौके पर श्री उराव ने कहा कि विधानसभा चुनाव निर्वाचन कराया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें। जिससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रता पूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किए। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक उरावं, प्रमेन्द्र कुमार पति, मिलन महतो, रघुनंदन महतो, जमाल अंसारी, बीपीओ रानो बास्के, जेएसएलपीएस बीपीएम शुरू कुमारी, गगलु महतो, सुनील किस्कू आदि ब्लोक व अंचल कर्मी शामिल थे।
May 23, 2025 12: 55 pm
Breaking
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,