झारखंड में मतदान के एक दिन पहले ED की छापामारी, जमशेदपुर में भी हो रही कार्रवाई
Big Breaking, झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले ईडी की छापामारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर यह छापामारी चल रही है। बताया जाता है कि बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित मनी लांड्रिंग को लेकर यह छापामारी की जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। मिली जानकारी और अनुसार जमशेदपुर के भी कुछ ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों गो तस्करों और हवाला कारोबारी पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने झामुमो कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि यह मत कहना कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि रांची के बरियातू थाना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था। उसमें बताया गया था कि बांग्लादेश की महिलाओं को यहां लाया जाता है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई भी की थी। बताया जाता है कि ईडी की टीम ने आज यहां स्काईलैंड होटल में छापामारी की है। यहां बांग्लादेशी लड़कियों को ठहराए जाने की जानकारी मिली है पूछताछ में लड़कियों ने बताया है कि उन्हें पश्चिम बंगाल के रास्ते यहां लाया जाता है इन लड़कियों को यहां ले जाने के पीछे क्या मंशा है इसकी जांच हो जा रही है इसके पीछे पानी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आ रही है। उधर आज धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक वाहन से पुलिस ने 28 लख रुपए जप्त किया है। यह रुपए एक कारोबारी के बताए जाते हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।