जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने
हरी झंडी दिखाकर 03 मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
(Jharkhand Assembly Election 2024) विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने तीन मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता एलईडी वाहन जिला अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र एवं विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को मतदान प्रक्रिया एवं लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट की महत्वता की जानकारी प्रदान कर लोगो को मतदान दिवस 13 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र आकर मतदान करने हेतू जागरूक करेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक होकर आगामी 13 नवंबर 2024 को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग,वोटर अवैयरनेस फोरम,बूथ अवैयरनेस ग्रुप आदि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत व गाँव स्तर पर आयोजित गतिविधियों में सहभागी बने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी सहभागी बनाते हुए आगामी दिनांक 13 नवंबर को सपरिवार मतदान देने अवश्य जाए। मौके पर उप नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर पारुल सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।