दशरथ गागराई ने सोनाराम बोदरा को 32,615 वोट से हराया
kharsawan-counting- breaking
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याषी दशरथ गागराई ने अपने निकठतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 32,615 मतो से हराया। श्री गागराई को 85,772 मत मिले, जबकि भाजपा के श्री बोदरा को 53157 मत मिले। पहले से लेकर सातवें राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 31,222 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर लिया था। सातवें राउंड तक झामुमों को 51,603 वोट मिले थें। जबकि भाजपा को 20,381 वोट मिला था। लेकिन आठवं राउंड के बाद भाजपा ने वापसी किया। लकिन नौवां राउंड में झामुमों ने फिर बढ़त बनाई। दसवे राउंड में भाजपा ने मामूली बढत बनाकर फिर वापसी की। जो ग्गारहवे राउंड तक जारी रहा। पुनः बारहवे राउंड में श्री गागराई ने बढ़त बनाई। बारहवे राउंड तक झामुमों ने 29379 वोट बढ़त ले चुका था। झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने 75,870 वोट लेकर आगे निकल गए वहीं भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा 46491 वोट लेकर सर्घष करते रहे। बारहवे राउंड से लेकर तेरहवां राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने बढ़त बनाये रखा। इसके बाद प्रन्द्रह राउंड तक दशरथ गागराई को 85,772 वोट मत मिला। जबकि सोनराम बोदरा को 53157 मत मिला और चुनाव 32,615 मतो से हार गया।
2024 खरसावां विस से इन्हे मिला था इतना वोट
नाम पाटी वोट
दशरथ गागराई झामुमो 85772
सोनाराम बोदरा भाजपा 53157
पांडूराम हाइबुरू जेएलकेएम 33841
सिद्वार्थ होनहागा झारखंड पाटी 1017
जोगिदर हेम्ब्रम निर्दलीय 230
दीगम सरदार निर्दलीय 646
प्रेम कांडेयांग निर्दलीय 359
बिरसा सोय निर्दलीय 661
संजय जारिका निर्दलीय 1182
हीरालाल हेम्ब्रम निर्दलीय 1350
नोटा 3356
कुल वोट 227724
कुल पोलिंग वोट-178215
झामुमों के दशरथ गागराई ने 32,615 वोट से किया जीत दर्ज।