सरायकेला मतगणना केन्द्रों में झामुमों और भाजपा
मे कही खुशी, कही गम का रहा माहौल, समर्थक पल-पल
अपने प्रत्याशी की स्थिति जानने के लिए दिखे बेताब,
kharsawan-counting- breaking सरायकेला में कोहरे की धुंध और ठण्ड के बीच शनिवार को शुरू हुई सरायकेला मतगणना केन्द्रो में झामुमों और भाजपा समर्थक व कार्यकर्ताओं में कही खुशी, कही गम का माहौल देखा गया। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक पल-पल अपने प्रत्याशी की स्थिति जानने के लिए बेताब दिखाई दिए। सूर्य ने अपनी लालिमा बिखेर जैसे ही मौसम में गर्माहट पैदा की मानो एक के बाद एक परिणामों का पिटारा भी खुलने लगा। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे भी उत्साह और जोश से भर उठे। सुबह से विभिन्न राजनैतिक दल के नेता व कार्यकताओ ने खरसावां, सरायकेला एवं ईचागढ विधानसभा क्षेत्र से अपने अपने नेता के जीत की खबर लेने मतगणना स्थल पहुच चुके थे। मतो की गिनती जैसे शुरू हुई और खरसावां विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में रूझानो पर मिली बढत से झामुमो खेमा उत्साहित दिखा। पहले राउड से लेकर सातवें राउंड तक जैसे जैसे झामुमो बढत मिलती गई वैसे वैसे झामुमो खेमा में उत्साहित का माहौल बना रहा। और प्रत्येक राउड में शोर शराबा होती रही। साथ ही नारे लगते रहै। जैसे-जैसे बढ़त मिलता गया। मतगणना स्थल के बाहर झामुमों, कॉग्रेस और राजद समर्थकों में जश्न मनना शुरू हो गया। इस दौरान झामुमों कॉग्रेस और राजद समर्थकों में खुशी देखी गई। वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन के लगातार बढ़त बनाए रखने के साथ चुनाव जीत के बाद भाजपा आजसू समर्थको में जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जबकि ईचागढ विधानसभा क्षेत्र में झामुमों प्रत्याशी सबिता महतों को रूझानो में बढ़त झामुमों खेमा उत्साहित दिखा। लेकिन खरसावां और ईचागढ़ में मिली हार के कारण भाजपा व आजसू खेमा मायुस रहा। और इस तरह का सुबह से शाम तक माहौल बना रहा।
पहला राउंड से ही झामुमों ने बनाई बढ़त
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने पहला राउंड से बढ़त लेना शुरू किया जो सातवें राउंड तक जारी रहा। पहला राउंड में झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई कोे 7175 वोट मिला। जबकि भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 2179 वोट मिला। पहले से लेकर सातवें राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 31,222 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर लिया था। सातवें राउंड तक झामुमों को 51,603 वोट मिले थें। जबकि भाजपा को 20,381 वोट मिला था। लेकिन आठवं राउंड के बाद भाजपा ने वापसी किया। लकिन नौवां राउंड में झामुमों ने फिर बढ़त बनाई। दसवे राउंड में भाजपा ने मामूली बढत बनाकर फिर वापसी की। जो ग्गारहवे राउंड तक जारी रहा। पुनः बारहवे राउंड में श्री गागराई ने बढ़त बनाई। बारहवे राउंड तक झामुमों ने 29379 वोट बढ़त ले चुका था। झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने 75,870 वोट लेकर आगे निकल गए वहीं भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा 46491 वोट लेकर सर्घष करते रहे। बारहवे राउंड से लेकर तेरहवां राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने बढ़त बनाये रखा। अंत तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 32,615 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत दर्ज की।
दशरथ ने सोनाराम बोदरा को 32,615 वोट से हराया
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याषी दशरथ गागराई ने अपने निकठतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 32,615 मतो से हराया। श्री गागराई को 85,772 मत मिले, जबकि भाजपा के श्री बोदरा को 53157 मत मिले। पहले से लेकर सातवें राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 31,222 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर लिया था। सातवें राउंड तक झामुमों को 51,603 वोट मिले थें। जबकि भाजपा को 20,381 वोट मिला था। लेकिन आठवं राउंड के बाद भाजपा ने वापसी किया। लकिन नौवां राउंड में झामुमों ने फिर बढ़त बनाई। दसवे राउंड में भाजपा ने मामूली बढत बनाकर फिर वापसी की। जो ग्गारहवे राउंड तक जारी रहा। पुनः बारहवे राउंड में श्री गागराई ने बढ़त बनाई। बारहवे राउंड तक झामुमों ने 29379 वोट बढ़त ले चुका था। झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने 75,870 वोट लेकर आगे निकल गए वहीं भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा 46491 वोट लेकर सर्घष करते रहे। बारहवे राउंड से लेकर तेरहवां राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने बढ़त बनाये रखा। इसके बाद प्रन्द्रह राउंड तक दशरथ गागराई को 85,772 वोट मत मिला। जबकि सोनराम बोदरा को 53157 मत मिला और चुनाव 32,615 मतो से हार गया।पीएम मोदी हार और युवा सम्राट की जीत है-गागराई
खरसावां विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने जाने के बाद दशरथ गागराई ने कहा कि झामुमों की जीत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार है और झारखंड के युवा सम्राट हेंमत सोरेन की जीत है। चुनाव में जीत का श्रेय खरसावां के जनता व कार्यकताओं को देते हुए कहा कि खरसावा के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए लडता रहुगा। और जनता के विष्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूगा। अधुरा विकास कार्य को पुरा करना हमार पहली प्राथमिकता होगी।राजनीति में हार जीत एक सामान्य प्रक्रिया-बोदराखरसावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने विधान चुनाव में खरसावां के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चुनावी राजनीति में हार-जीत एक सामान्य प्रक्रिया है। खरसावां विधानसभा क्षेत्र से में नया हु। इसलिए मुझे समझने में चूक हुई है। उन्होने खरसावां विधानसभा क्षेत्र से दशरथ गागराई को जीत की बधाई दी। श्री बोदरा ने भाजपा कार्यकताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
झाममो के जीत पर खरसावां में जश्न
झाममो के जीत पर खरसावां चंादनी चौक पर नेता व कार्यकताओं ने जमकर जश्न मनाया। झामुमो समर्थको ने झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के जीत की सुचना मिलते ही बाजे गाजे बम फटाके के साथ खरसावां चंादनी चौक पर जष्न मनाना शुरू कर दिया। समथको ने होली व दिवाली एक साथ मनाया। उसके बाद जुलूस के रूप में झामुमो समर्थको ने खरसावां चौक पर मिठाईया भी बाटी। इस दौरान कई घंटो तक खरसावां जष्न का माहौल रहा।
खरसावां विधानसभा क्षेत्र की यह है राउंड आधारित वोट
झामुमों-दशरथ गागराई-पहला राउंड-7175, दूसरा राउंड-14152, तीसरा राउंड-20749, चौथा राउंड-26441, पांचवा राउंड-34239, छठा राउंड-42103, सातवां राउंड-52603, आठवां राउंड़-56493, नौवां राउंड-62690, दसवां राउंड-66721, ग्यारहवां राउंड-70931, बारहवां राउंड़-75870, तेरहवां राउंड-80746, चौदहवां राउंड़-83958 तथा प्रन्द्रह राउंड-84572 तथा पोस्टल वोट-1200 वोट मिले।
भाजपा-सोनाराम बोदरा-पहला राउंड-2179, दूसरा राउंड-4894, तीसरा राउंड-8417, चौथा राउंड-12975, पांचवा राउंड-14646, छठा राउंड-17873, सातवां राउंड-20381, आठवां राउंड़-27022, नौवां राउंड-ं33193, दसवां राउंड-37609, ग्यारहवां राउंड-42995, बारहवां राउंड़-46491, तेरहवां राउंड-50275, चौदहवां राउंड़-52120, तथा प्रन्द्रह राउंड- 52554 तथा पोस्टल वोट-603 वोट मिले।
जेएलकेएम-पांडूराम हाइबुरू- पहला राउंड-241, दूसरा राउंड-1421, तीसरा राउंड-2213, चौथा राउंड-4349, पांचवा राउंड-4664, छठा राउंड-4908, सातवां राउंड- 5776, आठवां राउंड़-7774, नौवां राउंड-9176, दसवां राउंड-12841, ग्यारहवां राउंड-16823, बारहवां राउंड़-21195, तेरहवां राउंड-26389, चौदहवां राउंड़-33274, तथा प्रन्द्रह राउंड-33325 तथा पोस्टल वोट-526 वोट मिले।
झारखंड पाटी-सिद्वार्थ होनहागा- पहला राउंड-44, दूसरा राउंड-97, तीसरा राउंड-129, चौथा राउंड-195, पांचवा राउंड-334, छठा राउंड-500, सातवां राउंड-649, आठवां राउंड़-704, नौवां राउंड-739, दसवां राउंड-781, ग्यारहवां राउंड-833, बारहवां राउंड़-874, तेरहवां राउंड-915, चौदहवां राउंड़-995, तथा प्रन्द्रह राउंड-995 तथा पोस्टल वोट-22, वोट मिले।
निर्दलीय-जोगिदर हेम्ब्रम- पहला राउंड-20, दूसरा राउंड-38, तीसरा राउंड-47, चौथा राउंड-64, पांचवा राउंड-86, छठा राउंड-99, सातवां राउंड-118, आठवां राउंड़-141, नौवां राउंड-150, दसवां राउंड-171, ग्यारहवां राउंड-184, बारहवां राउंड़-199, तेरहवां राउंड-212, चौदहवां राउंड़-230, तथा प्रन्द्रह राउंड-230 तथा पोस्टल वोट-00, वोट मिले।
निर्दलीय-दीगम सरदार- पहला राउंड-24, दूसरा राउंड-54, तीसरा राउंड-81, चौथा राउंड-118, पांचवा राउंड-147, छठा राउंड-165, सातवां राउंड-192, आठवां राउंड़-229, नौवां राउंड-276, दसवां राउंड-319, ग्यारहवां राउंड-370, बारहवां राउंड़-427, तेरहवां राउंड-524, चौदहवां राउंड़-640, तथा प्रन्द्रह राउंड-642 तथा पोस्टल वोट-04, वोट मिले।
निर्दलीय-प्रेम कांडेयांग- पहला राउंड-15, दूसरा राउंड-58, तीसरा राउंड-73, चौथा राउंड-93, पांचवा राउंड-178, छठा राउंड-200, सातवां राउंड-234, आठवां राउंड़-245, नौवां राउंड-262, दसवां राउंड-284, ग्यारहवां राउंड-300, बारहवां राउंड़-317, तेरहवां राउंड-340, चौदहवां राउंड़-355, तथा प्रन्द्रह राउंड-359 तथा पोस्टल वोट-00, वोट मिले।
निर्दलीय-बिरसा सोय- पहला राउंड-52, दूसरा राउंड-125, तीसरा राउंड-177, चौथा राउंड-250, पांचवा राउंड-360, छठा राउंड-385, सातवां राउंड-420, आठवां राउंड़-447, नौवां राउंड-484, दसवां राउंड-502, ग्यारहवां राउंड-533, बारहवां राउंड़-569, तेरहवां राउंड-604, चौदहवां राउंड़-653, तथा प्रन्द्रह राउंड-654 तथा पोस्टल वोट-07, वोट मिले।
निर्दलीय-संजय जारिका- पहला राउंड-78, दूसरा राउंड-146, तीसरा राउंड-178, चौथा राउंड-258, पांचवा राउंड-365, छठा राउंड-422, सातवां राउंड-496, आठवां राउंड़-546, नौवां राउंड-633, दसवां राउंड-704, ग्यारहवां राउंड-786, बारहवां राउंड़-875, तेरहवां राउंड-985, चौदहवां राउंड़-1174, तथा प्रन्द्रह राउंड-1179 तथा पोस्टल वोट-03, वोट मिले।
निर्दलीय-हीरालाल हेम्ब्रम- पहला राउंड-142, दूसरा राउंड-264 तीसरा राउंड-336, चौथा राउंड-428, पांचवा राउंड-529, छठा राउंड-619, सातवां राउंड-773, आठवां राउंड़-854, नौवां राउंड-991, दसवां राउंड-1051, ग्यारहवां राउंड-1135, बारहवां राउंड़-1200, तेरहवां राउंड-1287, चौदहवां राउंड़-1338, तथा प्रन्द्रह राउंड-1349 तथा पोस्टल वोट-01, वोट मिले।
नोटा-पहला राउंड-574, दूसरा राउंड-1015, तीसरा राउंड-1186, चौथा राउंड-1392, पांचवा राउंड-1669, छठा राउंड-1848, सातवां राउंड-2080, आठवां राउंड़-2263, नौवां राउंड-2525, दसवां राउंड-2671, ग्यारहवां राउंड-2837, बारहवां राउंड़-3006, तेरहवां राउंड-3180, चौदहवां राउंड़-3321, प्रन्द्रह राउंड-3343 तथा पोस्टल वोट-13 वोट मिले।
2024 खरसावां विस से इन्हे मिला था इतना वोट
नाम पाटी वोट
दशरथ गागराई झामुमो 85772
सोनाराम बोदरा भाजपा 53157
पांडूराम हाइबुरू जेएलकेएम 33841
सिद्वार्थ होनहागा झारखंड पाटी 1017
जोगिदर हेम्ब्रम निर्दलीय 230
दीगम सरदार निर्दलीय 646
प्रेम कांडेयांग निर्दलीय 359
बिरसा सोय निर्दलीय 661
संजय जारिका निर्दलीय 1182
हीरालाल हेम्ब्रम निर्दलीय 1350
नोटा 3356
कुल वोट 227724
कुल पोलिंग वोट-178215
झामुमों के दशरथ गागराई ने 32,615 वोट से किया जीत दर्ज।