खूंटपानी में झामुमो की जीत पर निकला विजय जुलूस,
तीसरी बार ऐतिहासिक जीत की उपलब्धियां आम जनता को दी,
JMM’s victory procession took place in Khuntapani, खरसावां विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के तीसरी बार ऐतिहासिक जीत पर खूंटपानी में विजय जुलूस निकाला गया। खूंटपानी प्रखंड चौक से विधायक दशरथ गागराई के साथ विजय जुलूस निकला। जो पान्ड्राशाली बजार होते हुए पान्ड्राशाली रेलवे स्टेशन चौक तक झामुमों कार्यालय पहुचकर जुलूस सर्म्पन हुई। विजस जुलूस में झामुमों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी किया। पदयात्रा कर निकाले गये विजय जुलूस में समर्थकों ने जमकर अबिर गुलाल भी खेला। साथ ही आतिशबाजी भी किया। वही बैड बाजे के धुन पर समर्थक जमकर नाचे और जश्न मनाई। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य करेगी। साथ ही हमारी सरकार गरीब व असहाय एवं आर्थिक कमजोर जैसे परिवारों को सबसे पहले प्राथमिकता देने का काम करेगी। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने अपना बहुमूल्य वोट देकर चुनाव जितानेवाली जनता के प्रति आभार प्रकट किया। इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, रजनी बानरा, राहुल गोप, जयसिंह पुरती, जयश्री बानरा, सतीश पुरती, रायमुनि कांडेयांग, अशोक मुंडारी, राहुल बानरा, ज्योति बोदरा, सुदराय पाड़ेया, अगसतरी मेलगांडी, कालिया जामुदा, मुनि पाड़ेया आदि नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।
April 5, 2025 4: 51 am
Breaking
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,
- खरसावां में सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन, छठ व्रती पानी में घंटों खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना
- सरायकेला-खरसावां द प्रेस क्लब ऑफ का दूसरा सफल कार्यकाल पूरा, वर्तमान कमेटी भंग; अंतररिम कमेटी गठित; डीसी को सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग में अज्ञात खडे ट्रैक्टर के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक ने मार दी टक्कर, घटना स्थल पर दो की मौत, एक घायल, ट्रैक्टर फरार,
- खरसावां सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का किया शुभारंभ,