खरसावां-कुचाई में 1,15,919 वोटर करेगे मताधिकार
का प्रयोग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 142 बूथों पर मतदान कल, सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रों पर संभाल लिया मोर्चा…
Jharkhand Assembly Elections-2024 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरसावां-कुचाई में 1,15,919 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शनिवार को करेंगे। जिसमें पुरूष 57,302 और 58,616 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इसके लिए खरसावां-कुचाई में 142 बूथ बनाये गये है। जंहा आगामी 13 नंवबंर को मतदान होगा। सभी बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आईआरबी, झारखंड जगुवार, होमगार्ड सहित झारखंड पुलिस के जवान तैनात किये गये है। वही विभिन्न्ा क्षेत्रों में जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा के लिए खरसावां में चार अस्थाई स्ट्रॉग रूम बनाये गये है। जिसमें प्लस टू उच्च विधालय खरसावां, उत्क्रमित उच्च विधालय जोजोकुड़मा, उत्क्रमित उच्च विधालय पदमपुर, उत्क्रमित उच्च विधालय बुरूडीह एवं कस्तुरबॉ गांधी आवासीय बालिका विधालय खरसावां में स्टॉक रूम बना है। जबकि 18 बूथों के पुरूष मतदान कर्मियों के लिए प्लस टू उच्च विधालय खरसावां जनरल कलस्टर और 8 महिला बूथों के महिला मतदान कर्मियों के लिए कस्तुरबॉ गांधी आवासीय बालिका विधालय खरसावां को महिला कलस्टर बनाया गया है। खरसावां प्रखंड में कुल 68,999 मतदाता है। जिसमें पुरूष 34,196 और 34,503 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इसके लिए 79 बूथों बनाया गया है। जबकि कुचाई मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा के लिए कुचाई के गोमेयाडीह, बांडी, कुचाई, पोंड़ाकाटा, रेगाबुडा, जोम्बरो, गिलुवा और दलभंगा में आठ अस्थाई स्ट्रॉग रूम बनाये गये है। कुचाई प्रखंड में कुल 46,920 मतदाता है। जिसमें पुरूष 23,106 और 23,813 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इसके लिए 63 बूथों बनाया गया है। वैसे खरसावां विधानसभा क्षेत्र कुल 2,27,074 वोटर है। जिसमें पुरूष वोटर की संख्या 1,12,293 और महिला वोटर की संख्या 1,14,779 है। जिसके मतदान के लिए 282 बूथ बनाये गये है।
खरसावां के वोटरों में हुई बढ़ोतरी
खरसावां में नए वोटरों को सूची में जोड़ने की प्रक्रिया पुरी कर लिया गया है। खरसावां में वर्ष 2019 में कुल 62,037 मतदाता था जो 2024 में बढ़कर 68,999 हो गया है। खरसावां में कुल 6962 वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। खरसावां में पुरूष के मुकाबले 607 महिला मतदाता अधिक है। जबकि कुचाई में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले 707 महिला मतदाता अधिक है।
मतदाता पहचान पत्र जरूरी
मतदान के लिए मतदाता पर्ची के साथ मतदाता के पास उसका पहचान पत्र होना जरूरी है। वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों के रूप में सबसे पहले आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड.भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, या विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। वैसे दस्तावेज मान्य किए जाएंगे।
April 6, 2025 5: 04 pm
Breaking
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,