झारखंड के 14वे मुख्यमंत्री के रुप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ,
इंडिया गठबंधन के देश भर के दिग्गज रहे मंचासीन, बाद में होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
Jharkhand Cm Hemant Soren 2.0 Oath : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। वहीं, इंडिया गठबंधन के लगभग सारे बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान सांसद सह गुरुजी शिबू सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के कांग्रेस सांसद पप्पू यादव, माले के प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य, राजद के कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र उदयन स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, आप सांसद राघव चड्डा, आप सांसद संजय सिंह, आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण समेत अन्य दिग्गज नेता मंच पर रहे। इस दौरान सिर्फ हेमंत सोरेन ने अकेले शपथ ली.
मंत्रीमंडल का विस्तार अभी नहीं हो पाया है। अब बाद में मंत्रीमंडल का विस्तार किया जायेगा।