खरसावां के अभिजीत कंपनी के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर, दो बाइक सवार जख्मी,
kharsawan खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग पर अभिजीत कंपनी के समीप रविवार शाम दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। बाइकों की आमने सामने हई टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के कदमडीहा निवासी अरबाज अंसारी (19) एवं शहबाज अंसारी (17) वर्षीय खरसावां से सरायकेला सामान खरीदने के लिए गए थे। खरसावां वापसी के क्रम में अभिजीत कंपनी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक के साथ सीधी टक्कर हो गई। दो बाइक की सीधी टक्कर के बाद शाहबाज अंसारी ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। इसके बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को निजी वाहन से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाएगा। जहां से चिकित्सकों ने अरबाज अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। जबकि दूसरे युवक शहबाज अंसारी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।