सरायकेला में साहिन बस और टेलर की हुई जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर जख्मी, बस का सवारी सुरक्षित,
Collision between Sahin bus and Taylor,सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त कार्यालय के समीप कुचाई के दरभंगा से रांची चलने वाली साहिन बस टेलर के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जाता है कि रांची से लौट के क्रम में यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी सवारी सुरक्षित है।
जबकि ट्रेलर चालक केजख्मी होने की सूचना है।