विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की छापामारी
जारी, कुचाई के बुरसूडीह में पुलिस ने छापामारी कर डोडा
और अवैध देशी शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार,
Big police action सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री तथा मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी छापामारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ को अवैध देशी महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री तथा डोडा से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन करते हुए कुचाई थाना (दलभंगा ओपी ) अंतर्गत सियाडीह के टोला बुरसूडीह पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक व्यक्ति को देशी महुआ शराब चुलाई करते हुए पकड़ा गया।
महुआ देशी शराब भट्टी से 3 गैलन में करीब 90 लीटर अवैध देशी महुआ शराब, घर के आँगन में 2 मोटर साईकिल में 20-20 लीटर के सफेद गैलन में करीब 20-20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब को प्लास्टिक बोरा में बाँधकर रखा कुल-5 गैलन में अवैध देशी शराब करीब 130 लीटर। भट्टी के अगल-बगल बोरा में बाँधकर रखा करीब 1500 कि0ग्रा0 जावा महुआ एवं भट्टी को विनष्ट किया गया। साथ हीं घर की तलाशी लिया गया तो घर के अन्दर में डोडा-30 कि0ग्रा0 बरामद हुआ। जिसे बरामद अवैध देशी महुआ शराब कुल 130 लीटर, डोडा -30 कि0ग्रा0 एवं पेशन प्रो0 मोटर साईकिल रजि0 नं0-ओआर 14 के 2145 एवं होन्डा स्प्लेडर 125 मोटर साईकिल रजि0 नं0- जेएच 22जी 6289 को विधिवत जप्त किया गया। इस संदर्भ में कुचाई थाना काण्ड सं0-35/24 दिनांक 20.10.2024, धारा 274/275/292 बी0एन0 एस0, 47 (ए) उत्पाद अधिनियम एवं 15(ब)/22 एन डी पी एस एक्ट अंकित किया गया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुचाई के बुरसूपीडी निवासी एतवा मुंडा, पिता-गाजी राम मुंडा के रूप में हुई है। इस छापामारी दल में कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, रास बिहारी यादव, बिनोद मांझी, बिरसा मुंडा, धीरेन्द्र तिवारी आदि जवान शामिल थे।