चौका मे वाहन चेकिंग मे पुलिस को मिली सफलता, अवैध हथियार के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार,
Police got success in vehicle checking, सरायकेला खरसावां जिले के अंतर्गत चौका चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अन्य दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चौका चौक के आस-पास एक व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल में सवार अपने साथ अवैध हथियार लिये घूम रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा चौका चौक में वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में चौका के खुंटी निवासी महाबीर कुमार सिंह, पिता-स्व राजु सिंह को एक सिल्वर रंग का पिस्टल के साथ पकड़ा गया । उससे पूछताछ करने के पश्चात आगे छापामारी क्रम में ग्राम खुँटी निवासी रोहित साव पिता-दुर्गा साव के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया एवं उनके विरूद्ध चौका थाना काण्ड सं 60/24 दि0-03.11.2024, धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं अनुसंधान के क्रम में इन दोनों को हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर सह ईचागढ़ के बड़ा आमड़ा निवासी अहमद अंसारी पिता सेख सलीम को गिरफ्तार किया गया एवं तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सिल्वर रंग का पिस्टल, एक अपाची मोटरसाईकिल, एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन, एक देशी कट्टा, एक ओपो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। इस छापामारी दल में चौक थाना प्रभारी बजरंग महतो, दीपक कुजूर, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद महतो, सशस्त्र बल आदि शामिल थे।