खरसावां मे उत्पाद विभाग ने की छापामारी, एक गिरफ्तार
Product department action झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला उपायुक्त के निदेशानुसार खरसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिभंजा, पुडिदा, रामपुर मे उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी की गई इस छापामारी क्रम में ग्राम हरिभंजा से अजय मंडल, पिता गुप्ता सेन मंडल के दुकान एवं घर से 22.24 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर अजय मंडल को विधिवत् गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया।
जबकि ग्राम पुडिदा ,रामपुर में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जिसमे 2000 किलो जावा महुआ विनिष्ट किया गया एवं 50 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया। अवैध भट्टी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उत्पाद अभियोग दर्ज किया गया। इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिह, सौदागर पंडित सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद गृह रक्षा बल शामिल थे।