खरसावां के अभिजीत कंपनी के दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर, एक की मौत, तीन जख्मी
- kharsawan-accident खरसावां-सरायकेला मार्ग के अभिजीत कंपनी के समीप दो बाइक सवारों के बीच हुई सीधी टक्कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवकों की पहचान खरसावां के कदमडीहा निवासी अरबाज अंसारी (19), शाहबाज अंसारी (17) वर्ष एवं अमन अंसारी के रूप में हुई। जबकि मृतक की पहचान आदित्यपुर निर्मल नगर माझी टोला निवासी हरीश दास (60) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची खरसावां पुलिस ने तीनों जख्मी युवको को सदर अस्पताल सरायकेला भिजवाया। वही मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।
- मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सरायकेला कुछ सामान खरीदने के लिए गए हुए थे। वापस खरसावां लौटने के क्रम में अभिजीत कंपनी के समीप एक कार को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक के साथ सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार हरीश दास की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि शाहबाज अंसारी, अरबाज अंसारी और अमन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद शाहबाज अंसारी ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी।
- इसके बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पहुंचे और तीनों घायलों को निजी वाहन से सरायकेला सदर अस्पताल लाया। जहां से चिकित्सकों ने अरबाज अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया।जबकि दूसरे युवक शहबाज अंसारी और अमन का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।