कुचाई के जिलिंगदा में पारिवारिक झगड़े के कारण चली भुजाली, बडे भाई ने अपने छोटे भाई और भतिजा पर किया हमला, भतिजा की मौत, भाई सहित तीन जख्मी,
Kucha iकुचाई थाना अंतर्गत जिलिंगदा गांव में पारिवारिक झगड़े के कारण जमकर भुजाली चला। इस भुजाली हमले में बडे भाई ने अपने सगे छोटे भाई और भतिजा पर हमला कर दिया। इस हमले में भतिजा की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई का इलार्ज एमजीएम जमशेदपुर में चल रहा है। इस हमले में एक की मौत, तीन जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के जिलिंगदा गांव में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे हाथीखेदा सबसे पहले जाने की बात को लेकर एक-दुसरे परिवार को नीचा दिखाने के लिए आपसी पारिवारिक झगड़ा शुरू हो गया। इसी आपसी विवाद में औकात की बात सामने आया। इसी दौरान बाबूलाल उरांव दौड़कर अपने घर गया और भुजाली लेकर लौटा और अपने सगे छोटे भाई बाया उरांव (56) पिता स्वर्गीय वंदना उरावं पर भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी क्रम में डयूटी कर घर लौटे भतिजे शिव उरांव (30) पिता- बाया उरांव पर भी भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनो घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया है। जंहा इलाज के दौरान शिव उरांव पिता- बाया उरांव की मौत हो गई।
मृतक शिव उरावं के छाती व पजरा में भुजाली से बार किया था। जबकि जख्मी बाया उरावं की स्थिति अब भी गंभीर है। उनके पेट पर भुजाली से बार किया गया है। इस खूनी झड़प में आरोपी बाबूलाल उरांव (60) पिता- स्वर्गीय वंदना उरावं एवं मोहन उराव (34) पिता बाबूलाल उरावं भी जख्मी हो गए। इस हमला में वंदना उरावं उर्फ पेटू को भी चोट लगी है। इस खूनी झडप मे आरोपी बाबूलाल उरांव के सर, हाथ और गला में चोट लगी है। जबकि मोहन उरांव के सर और पीठ में चोट लगी है।
फिलहाल बाबूलाल और मोहन उराव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई में चल रहा है। इसके अलावे वंदना उराव उर्फ पेटू को भी मामुली चोट लगा है। कुचाई पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। मृतक परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शिव उराव अपने पीछे 4 वर्षीय पुत्री स्वीटी उरांव और एक वर्षीय सुरती उरांव को छोड़ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुआ है.