पटना के माटी के गीत कार्यक्रम मे सरायकेला शैली छऊ का प्रसिद्ध नृत्य राधा कृष्ण एवं माटीर मोनिश की हुई भव्य प्रस्तुति, भारतीय परंपरा में संगीत, नृत्य कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि हम अपनी चेतना को सुंदर बनाने का माध्य्म है- राज्यपाल
Patna संगीत नाटक अकादमी एवं पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सौजन्य से पटना के बिहार म्यूज़ियम में द्वारा आयोजित नृत्य संगीत का कार्यक्रम माटी के गीत का उद्घाटन करते हुए बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारतीय परंपरा में संगीत, नृत्य कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह वह माध्यम है जिससे हम अपनी चेतना को सुंदर बना सकते हैं। जीवन का जो लालित्य है वह इंसान का सिर्फ पेट नहीं भरती बल्कि पेट भरने की जो साधन है उनके विकास में प्रेरणा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आप कोई भी काम करें उसमें एकाग्रता का बहुत महत्व है।
आपका ध्यान किसी भी चीज पर केंद्रित होना अति आवश्यक है , जैसे अर्जुन का ध्यान केंद्रित था चिड़िया की आंख पर। कामयाबी का एक ही तरीका है कि अपने करियर के लिए आप जो भी चुनिए उसमें तन मन धन से पूरी एकाग्रता के साथ जुड़ जाएं । कला से जुड़े लोगों की विशेषता यही होती है कि वह अपने आप को एकाग्रता के साथ प्रशिक्षित करने के लिए घंटों रियाज करते हैं। जो चीज हमें परमात्मा के पास ले जाए वही कला है। जो महान आत्माएं होती हैं उनका ध्यान प्रभु के चरणों से कभी नहीं भटकता ठीक उसी तरह जिस तरह एक नृत्यांगना संगीत, शोर और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने घड़े पर एकाग्र रहती है।
महामहिम ने इस कार्यक्रम की आयोजिका सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतु कुमारी सुमन की प्रशंसा करते हुए कहा की वे अपनी इसी परंपरा की वाहक और रक्षक हैं। इस कार्यक्रम में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के पूर्व निदेशक सह संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में विश्व प्रसिद्ध सरायकेला शैली छऊ का प्रसिद्ध नृत्य -राधा कृष्ण एवं माटीर मोनिश की भव्य प्रस्तुति हुई। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी सुमन ने अपने गायन से महामहिम सहित अन्य अतिथियों को काफी प्रभावित किया। इस कार्यक्रम में गुरु तपन कुमार पटनायक एवं मोहम्मद दिलदार सहित कार्यक्रम में शामिल प्रदीप कवि, स्वीटी पटनायक, श्री दुबे सहित अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, संजय पासवान, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।