झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम अंचल अधिकारी को
सौपा ज्ञापन, झारखंड सरकार ग्राम-प्रधान, मुंडा-मानकी का
जीवन बीमा के साथ सुरक्षा हेतु पहल करने की मांग,
kharsawan खरसावां प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान महासभा,अंचल समिति खरसावां का मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दुर्याेधन प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत होने से पूर्व विगत दिनों बासाहातु ग्राम के मुंडा मंजीत हाईबुरु की हत्या किए जाने पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मासिक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए खरसावां अंचल अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ग्राम प्रधान, मुंडा मानकी आदि की सुरक्षा को लेकर उचित पहल करने की ज्ञांपन सौंपा गया। झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञाापंन में कहा गया है कि ग्राम-प्रधान, मुंडा-मानकी आदि ग्राम में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के अगुवा होते हैं। हम सभी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रीति रिवाजों का सरंक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं। परंतु बहुत ही खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि विगत कई दिनों में हमने अपना कई ग्राम-प्रधान साथी को असमय ही खो दिया है। राज्य में कई जिला के ग्राम-प्रधान साथी की हत्या विगत कई दिनों में अपराधियों के द्वारा कर दी गई है। हम सभी सरकार के साथ तालमेल कर सरकारी कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करते हैं एवं गलत कार्यों पर अंकुश लगाते हैं, कारणवश कुछ असामाजिक लोग अपना मनमानी करने मे असफल होने के कारण ग्राम प्रधानों पर जानलेवा हमला या हत्या कर देते हैं। हमें अपने मौजा में रहकर ही सभी कार्यों का निस्पादन करना पड़ता है। दिन-रात ग्रामीणों की समस्या का समाधान को लेकर सजग रहना पड़ता है। पर विगत कई दिनों में ग्राम प्रधानों के साथ हुई ऐसी घटना से हम सभी चिंतित एवं भयभीत हैं। सभी ग्राम प्रधान मुंडा-मानकी का जीवन बीमा कराया जाए एवं किसी ग्राम-प्रधान की हत्या होने पर उनके आश्रितों को 20 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से धनेश्वर रौतिया, राजेंद्र राय, मंगला उरांव, नीलकंठ नायक, लालसिंह हेंब्रम, अनिल कुमार मोहंती, सुरेंद्र पूर्ति, गोपाल हाईबुरु, राजेन करमा, तूफान गोप, बलदेव प्रधान, लिंगेश्वर प्रधान, मंगल सिंह जामुदा आदि उपस्थित थे।
May 22, 2025 2: 19 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,