खूंटपानी के गाड़ा राजाबासा में मागे परब पर खेलकूद
प्रतियोगिता सर्पन्न, लडको के 1600 मीटर दौड में सोमाय बोदरा
और लडकियों के दौड में बांसती कालुडिंया बनी विजेता
kutpani खूंटपानी प्रखंड के अंतर्गत गाड़ा राजाबासा में बानरा स्पोटिंग क्लब के द्वारा मागे परब पर खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बनने वाले प्रतिभाओं को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं ने खेल कुद में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों की वाह वाही लूटा। खेल कुद प्रतियोगिता के 1600 मीटर लडको के दौड में सोमाय बोदरा, 1600 मीटर लडकियों के दौड में बांसती कालुडिंया, सामान्य ज्ञान में तुलसी बानरा, डांस में मनोज कुमार विजेता बना। इसके अलावे हंाडी फोड़, मुड़ी खाना, तीन पैर रेस, मेढक रेस आदि खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खूंटपानी के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ करे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और विजय हासिल कर खूंटपानी का नाम रौशन करे। उन्होने कहा कि युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है। खूंटपानी के युवाओं में काफी प्रतिभा है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। आज के समय में खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए कड़ी मेहनत करे और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम नौशन करे। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, भगवान बानरा, रंजनी बानरा, जयश्री बानरा, मेरी तुबिड, मरकुश लेयागी, प्रधान हेम्ब्रम, डिबर हेम्ब्रम, सोमाय गोप, मनोज कुमार बानरा, चोन्डे बानरा, भीम बानरा, सिफाई बानरा, मोहन सिंह बानरा, बामिया गोप, दुर्गा बानरा आदि उपस्थित थे।
April 22, 2025 4: 20 am
Breaking
- 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता,
- गम्हरिया आकांक्षी प्रखंड ने केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रभावशाली सुधार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने हासिल किया प्रतिष्ठित पुरस्कार
- समाजसेवी दिलीप प्रधान के भाई स्वर्गीय संतोष प्रधान के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,
- खूंटपानी के गाड़ा राजाबासा में मागे परब पर खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न, लडको के 1600 मीटर दौड में सोमाय बोदरा और लडकियों के दौड में बांसती कालुडिंया बनी विजेता
- खरसावां में जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की हुई बैठक, बूत स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु युवाओं को जोड़ने का निर्णय, कांग्रेस की असली ताकत जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है-प्रर्मेंद्र
- खरसावां मे कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन-2025 को लेकर बैठक, जो निष्क्रिय हैं उन्हें हटाकर नए लोगों को दी जाएगी जिम्मेदारी, संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस को और मजबूत बनाएं-देबू चटर्जी
- खरसावां-चाईबासा मार्ग के आमदा मे चलती कार पर गिरा सूखा पेड़, कार क्षतिग्रस्त, कार मे सवार एक बच्चा जख्मी, बाकी लोग बाल बाल बचे,
- भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को गम्हरिया ब्लॉक के लिए प्रदान करेगे पुरस्कार,