खरसावां के बुढीतोपा में 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन
संर्पन्न, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना
kharsawan खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बुढ़ीतोपाु गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी में पारंपरिक विधि विधान के तहत श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बुडीतोपा के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 16 प्रहर हरि संकीर्तन संर्पन्न् हो गई। हरि संकीर्तन महायज्ञ का शुभआरभं विगत 6 अप्रेल शाम से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गई है। वही विगत 7 अप्रेल को कलश स्थापना के साथ राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ था। आगामी 8 अप्रैल को रात्रि जागरण होगा। जबकि आगामी 9 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन हो गया। राधा गोविन्द हरि संकीर्तन में बुढ़ीतोपा, पदमपुर, बोड़ड़ा, आमदा, पिडकी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे। और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की गई। इस दौरान बुढीतोपा गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया। इस हरि संकिर्त्तन में शामिल होकर विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वक्तओ ने कहा कि राधा कृष्णा की महिमा अपरमपार है। भगवान कृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है। भगवान राधा कृष्णा लोगों के कष्ट दूर करेंगे। हरि संकीर्तन में पहुंचे और राधा कृष्णा से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की। इस हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में चांडिल से मानिक नायक, तिरूलडीह सपदा से सेवन पांडे, चांडिल के डुंगरीडीह कालीपदो महतो, पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर राजु दलाई महिला कीर्तन मंडली, ईचागढ़ के बुरुहातु गोपाल दास, झारखंड के सरायकेला के मुंडकाठी से रुद्र प्रताप महतो, चक्रधरपुर हतिया से सुधीर प्रधान आदि संकिर्त्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर प्रधान, रंजन प्रधान, सुधांशु प्रधान, अजय प्रधान, रथुलाल प्रधान, दिलीप प्रधान, सुभाष पांडे, सुब्रत प्रधान, रंजन प्रधान, अंजन प्रधान, मनोज प्रधान, अनिल प्रधान आदि उपस्थित थे।
April 19, 2025 3: 42 pm
Breaking
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,