सरायकेला-खरसावां द प्रेस क्लब ऑफ का
दूसरा सफल कार्यकाल पूरा, वर्तमान कमेटी भंग;
अंतररिम कमेटी गठित; डीसी को सौंपा ज्ञापन,
seraikella-kharsawan सरायकेला-खरसावां जिले की एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का दूसरा सफल कार्यकाल 2023-25 गुरुवार तीन अप्रैल को पूरा हो गया। सरायकेला सूचना भवन में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें वर्तमान कमेटी को भंग कर संरक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय अंतररिम कमेटी की घोषणा की गई। इसमें प्रमोद सिंह, अरुण कुमार माझी, मोहम्मद दिलदार अंसारी, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडू, के. दुर्गा राव और खगेनचंद्र महतो शामिल हैं। बैठक के बाद क्लब के एक शिष्टमंडल ने जिला जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार से मुलाकात कर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की है। इससे पूर्व मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में वर्तमान सत्र की अंतिम बैठक बेहद ही उत्साहवर्धक रही। क्लब के सदस्यों के बीच पिछले चार साल की उपलब्धियों को साझा करते हुए मनमोहन सिंह ने बताया कि शुरुआत में कांटों भरा ताज मिला था। मगर अब परिस्थियां अनुकूल हो गए हैं। क्लब के सदस्यों की निष्ठा और एकजुटता ने पूरे राज्य के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के लिए एक मील का पत्थर रखा है। जिसे पार करना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। चार वर्षों में हमारी टीम ने जो ऐतिहासिक काम किए हैं वह बेमिसाल है। चाहे क्लब का निबंधन हो, या अपना भवन, पत्रकारों का बीमा हो या अपने बीच के साथी रहे स्व. सुदेश कुमार जी की धर्मपत्नी को जीविकोपार्जन के लिए नौकरी दिलाना हो। सभी कार्य सफलता पूर्वक शासन-प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर पूर्ण किया गया. इस चार साल की अवधि में हमारे पूरे क्लब के साथियों के दामन पर किसी तरह का कोई दाग नहीं लगना ये भी एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रकारिता अपनी जगह है अनुशासन अपनी जगह। हमने अनुशासित होकर उचित फोरम पर अपनी मांगों को रखा और लागभग सफलता मिली है। आप जबतक अनुशासित नहीं होंगे आप सफल नहीं हो सकते। आज पूरे राज्य की निगाह हमारे क्रियाकलापों पर है। हमारी पूरी टीम का फ़ोकस सिर्फ और सिर्फ पत्रकार हित पर केंद्रित रहती है यही हमारी सफलता का राज है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमने जिस जो बुनियाद रखने का काम किया है। आनेवाली कमेटी उसे और मजबूती प्रदान करेगी। उसके बाद सर्वसम्मति से महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने कमेटी भंग करने की घोषणा करते हुए अंतरिम कमेटी की घोषणा की। अंतरिम कमेटी ने दस अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसमें पुराने सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क पूर्व की भांति 1100 (ग्यारह सौ रुपये मात्र) रखने और नए सदस्यों के लिए 2500 (पच्चीस सौ रुपये मात्र) लेने का प्रस्ताव रखा गया। जिसपर सभी ने अपनी सहमति जताई। नए सदस्य सत्र 2025-27 के लिए चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। तीन पदों के लिए चुनाव होना है इसमें अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने पर सहमति बनी। इस बैठक में मुख्य रूप से बैठक में संरक्षक संतोष कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू (केबु), महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, विपिन कुमार वार्ष्णेय, खगेन चंद्र महतो, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, प्रवक्ता संजय मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी नविन प्राधन, सुमन मोदक, उमाकांत कर, शंभु सेन, जगन्नाथ चटर्जी, संजय सथपति, के. दुर्गा राव, विजय कुमार साव आदि मौजूद थे।
April 5, 2025 10: 46 pm
Breaking
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,