सरायकेला में क्राइम मीटिंग में त्योहारों के दौरान
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश, त्योहारों में असामाजिक
तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश,
seraikella-kharsawan सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिला एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सरायकेला/चांडिल), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक एवं शाखा प्रभारी शामिल हुए। बैठक में फरवरी माह के अपराधों की समीक्षा की गई जिनमें लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा रमज़ान, होली, ईद-उल-फितर और सरहुल पर्व के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारियों को अफीम की अवैध खेती के विनष्टीकरण की समीक्षा करने और पूर्व में की गई कार्रवाई का पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। प्रहरी पहल की समीक्षा कर त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों (आईआरएडी/ईडीएआर) को 2 दिनों के भीतर दर्ज करने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग व एमवीआई एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए, अपराधियों के विरुद्ध पीआईटी-एनडीपीएस/निगरानी प्रस्ताव खोलने और अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया। बलात्कार और पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों को 60 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। चिन्हित अपराधियों के खिलाफ सीसीए/निगरानी/बेल कैंसिलेशन प्रस्ताव दायर करने के निर्देश दिए गए। सत्यापन को 5 दिनों के भीतर पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने के निर्देश दिए गए। आपातकालीन कॉल पर 15 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए। आरोपपत्रित एवं जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन कर निगरानी सूची में शामिल करने का आदेश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। साइबर अपराधों की समीक्षा कर उनकी रोकथाम और त्वरित निष्पादन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्य योजना तैयार कर लंबित वारंटों और कुर्की की संख्या में कमी लाने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस पोर्टल पर मामलों की प्रविष्टि नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
May 24, 2025 2: 01 am
Breaking
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
- खरसावां के आकर्षिणी मंदिर और सिमला के घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवक एमजीएम रेफर,
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,