कुचाई के दरभंगा में पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम और जागरुकता पर हुई फुटबॉल प्रतियोगिता,अफीम की जगह वैकल्पिक खेती हेतु किया प्रोत्साहित,
Kuchai कुचाई के दरभंगा ओपी अंतर्गत दलभंगा स्कूल मैदान मे सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम और जागरुकता हेतु एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दलभंगा क्षेत्र के विभिन्न गाँव की कुल आठ टीमों ने भाग लिया । फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता एवं उप विजेता टीम को सरायकेला खरसावाँ जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।
साथ ही इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को फुटबॉल एवं सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल किट वितरित किया गया । इसी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए हुए करीब 250 छात्र छात्राओं को बैग, कॉपी, कंपास, कलर बॉक्स, स्कैच पैन, पेंसिल आदि उपलब्ध कराते हुए उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया और अफीम की जगह पर वैकल्पिक खेती को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया द्वारा स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इसी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर अफ़ीम की अवैध खेती के विनष्टीकरण अभियान का निरीक्षण भी किया गया । इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया, डीवाईएसपी प्रोबेशनर पूजा कुमारी, दरभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, गोमेयाडीह, बारूहातू, रोलहातु एवं रुगुडीह पंचायत के मुखिया, मानकी मुंडा,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।