दिल्ली में देश के मुख्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर
सरायकेला-खरसावां के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य की झाकी निकाली
जायेगी, झांकी में पद्म विभूषण स्वं रतन टाटा दी जाएगी श्रद्धांजलि
Delhi गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले देश के मुख्य कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य की झांकी निकाली जायेगी. सरायकेला-खरसावां जिला के 21 कलाकार नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छऊ नृत्य की झांकी निकालेंगे. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के पर्ू्व निदेशक सह संगीत नाटक एवार्डी गुरु तपन कुमार पटनाटक के नेतृत्व में 21 कलाकारों का दल 17 जनवरी को ही दिल्ली पहुंच गया है.
झांकी निकालने को लेकर बुधवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कलाकारों ने अभ्यास किया। छऊ नृत्य दल के लीडर गुरु तपन पटनायक ने बताया कि यह टीम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सरायकेला छऊ नृत्य की शानदार झांकी पेश करेगी। इसमें क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा साथ ही पद्म विभूषण सह उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा को इस झांकी के माध्यम से देश के विकास में उनके योगदान को लेकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य के जरीये झारखंड के जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया जायेगा। लोगों को सरायकेला-खरसावां के उत्कृष्ठ नृत्य शैली के साथ साथ संस्कृति और शिक्षा से लेकर क्षेत्र के जल, जंगल, खनिज जैसे प्राकृतिक संसाधनों से अवगत करायेगा। यह झांकी झारखंडी कला के सार पर ध्यान आकर्षित करेगी और भारत के विकास में इसके विविध योगदान का जश्न मनाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने अपने-अपने आवास में कलाकारों से परिचय प्राप्त किया ।
छऊ नृत्य की प्रदर्शनी करने वाले ये कलाकार शामिल
टीम में गुरु तपन पटनायक के अलावे सहायक निदेशक मो0 दिलदार, सुनील महतो, कमल महतो, बसंत कुमार, सुदीप कुमार, सूरज हेंब्रम, भोलानाथ नंदा, राकेश गागराई, अनूप रविदास, अभिषेक सिंह मुंडा, गोमिया गागराई, अभिषेक सांडिल, सुरेश नाग, एंजेली केशरी, कल्पना रविदास, चांदनी हेंब्रम, भारती सांडिल, सुचित्रा सामंत, तनीषा सामंत, लिपिक बारा मुंडा, हीरामनी सोय समेत कई कलाकार शामिल है।