खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 का शुभआरंभ,
प्रीमियर लीग में 6 टीमों के बीच होगा महामुकाबला, खेल के
क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाएं-गौरव कुमार,
kharsawan खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में क्रिकेट संघ सरायकेला खरसावां के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर पहली बार खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2025 का शुभआरंभ हो चुका है। इस खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग का विधिवत उदघाटन खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं समाजसेवी पुथ्वीराज सिंहदेव के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फिता काटकर किया। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में रॉयल एंटरप्राइजेज, त्रिशूल टाइल्स, रियल टाइगर, गरुड़ इलेवन, बीकेआर कंस्ट्रक्शन तथा आर आर इलेवन के बीच महामुकाबला होगा। मौके पर श्री कुमार ने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। झारखंड के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज लोग काफी जागरूक हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। बस जरूरत है तो इन खेलों के प्रोत्साहन की ताकि हमारे बच्चे इस तरफ आकर्षित हों। जबकि श्री सिंहदेव ने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है और इसे हमारे देश में धर्म माना जाता है। क्रिकेटर की दुनिया चका-चौंध भरी होती है। इसलिए करोड़ो युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। क्रिकेटर बनने के बाद एक आम युवा को देश-विदेश में पहचान के साथ ही अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलता है। इस दौरान खिलाडियों बेहतर खेल प्रदर्शन करने की शुभकामनाए दी। इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आलोक दास, महेश महतो, प्रताप स्वासी, धनंजय चौधरी, शुभम दास आदि उपस्थित थे।
April 6, 2025 5: 21 pm
Breaking
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक