खरसावां शहीद दिवस-2025 की तैयारी पर झामुमों
ने की बैठक, नही होगा जनसभा, झामुमों जुलूस के रूप में
स्माधि स्थल पहुचकर पांरपरिक तरीके से देगी श्रद्वाजंलि,
kharsawan खरसावां शहीद स्थल पर 1 जनवरी 2025 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा की तैयारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में की गई। साथ ही खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शहीद स्माधि स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के सम्मान में झारखंड में 7 दिनो का राजकीय शोक घोषित कर किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए खरसावां में सादगी के साथ और पांरपरिक तरीके से खरसावां शहीद दिवस मनाया जाएगा। शहीद दिवस पर किसी तरह का सभा नही होगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेया के विधायक कल्पना सोरेन ने आने की सहमति मिल गया है। इसके अलावा कई सांसद, मंत्री व विधायक भी पहुचेगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले खरसावां के बीर शहीदो को श्रद्वाजंलि देगे। इसके बाद प्रेस को संबोधित कर खरसावां खेरसे मुंडा के शिलापट पर श्रक्ष-सुमन अर्पित करगे। उन्होने कहा कि शहीद स्थल संकल्प लेने एंव प्रेरणा का केन्द्र है। समाधि कि पवित्रता को बनाये रखना हम सबों का दायित्व बनता है। खरसावां के बीर शहीदों को पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा-अर्चना कर श्रद्वाजंलि दी जाएगी। ताकि शहीदों आत्माओं का शांित प्रदान हो। श्री गागराई ने बताया कि खरसावां शहीद दिवस के दिन दोपहर 1 बजे खरसावां तसर मैदान से झामुमों का एक जुलूस पांरपरिक तरीके से निकलेगी। जो शहीद स्माधि स्थल पहुचकर सादगी और पांरपरिक तरीके से शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, झामुमो नेता सह सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली, जिप कालीचरण बानरा, सुधीर महतो, रानी हेम्ब्रम, अरूण जामुदा, मुन्ना सोय, कृष्णा चन्द्र प्रधान, सानगी हेम्ब्रम, केदार प्रधान, दशरथ महतो, यशवत प्रधान, चितामणी महतो, सुकरा महतो, अर्जुन गोप, संजू हाईबुरू, योशदा गोप, धानु मुखी, रोहित प्रधान, नागेन सोय, राजेन हांसदा, अशोक प्रधान आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
April 19, 2025 11: 10 pm
Breaking
- जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,