उड़ीसा के पुरी गोल्डन बीच में फॉक फेयर फेस्टिवल में
खरसावां के कलाकारों ने छऊ नृत्य की भव्य प्रस्तुती से दर्शक हुए
मंत्रमुग्ध, शिकारी नृत्य के माध्यम से दी गई पशु रक्षा का संदेश
Kharsawan भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं ओड़िआ लैंग्वेज एंड लिटरेचर एंड कल्चरल डिपार्मेंट, गवर्नमेंट ऑफ़ उड़ीसा के सौजन्य से पुरी के गोल्डन बीच में आयोजित पांच दिवसीय फॉक फेयर फेस्टिवल में छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कला का भव्य प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में झारखंड के छऊ के साथ-साथ असम, गुजरात, मणिपुर, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों की टीम ने भी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। खरसावां छऊ के अंतर्गत शिकारी, माया बंधन एवं द्वापर लीला जैसे नृत्यों की भव्य प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने भव्य छऊ नृत्य की भव्य प्रस्तुती से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। कलाकरों ने खरसावां शैली का प्रसिद्व शिकारी नृत्य की भव्य प्रस्तुती देकर यह दर्शाया कि हम अपनी प्राचीन परंपराओं का निर्वाह कर भी वन्य पशुओं की सुरक्षा कर सकते है। वन परिवेश में रचित इस नृत्य की प्रस्तुति सारंडा के बीहडों में भी की गई। आदिबासियों के प्रसिद्व पर्व सेंदरा पर आधारित यह नृत्य में शिकारी शिकार करने के लिए तो निकलते हैं परन्तु उनकी गृहणियां उन्हें यह समझाने में कामयाब हो जाती है कि इस आधुनिक युग में विलुप्त होती वन्य पशुऐं हमारे लिए खतरा नहीं बल्कि हमारे वन की शान है। चुंकि ये हमारी संस्कृति के रक्षक है, अतः इनकी रक्षा हमारा दायित्व है। इसके अलावे पूजा परम्परा पर आधारित माया बंधन, नृत्य की भव्य प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही छऊ की छटा बिखरे। मंच पर नृत्य गुरु मो0 दिलदार के साथ अन्य कलाकारों को जाजपुर के सांसद रविंद्र नारायण बेहरा, राज्यसभा सांसद शुभाशीष खूंटिया तथा अन्य अतिथियां ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन पुरी के गोल्डन बीच में खरसावां शैली छऊ कलाकारों ने शिकारी नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया। मोहम्मद दिलदार के नेतृत्व में गुरु बसंत गणतायत, सुदीप घोडाई, कमल महतो, कांतो मछुवा, दुलाल कालिंदी, पिनाकी रंजन, शंकर बेहरा, सूरज हेम्ब्रम, राकेश, अनूप रविदास, एंजल कैशरी, कल्पना रविदास, चांदनी सहित 15 कलाकारों की टीम ने श्री जगन्नाथ भूमि में अपनी झारखंडी कला का प्रदर्शन कर सैकड़ो दर्शकों का मन मोहने में सफलता अर्जित की।
May 22, 2025 2: 17 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,