खरसावां में मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना
को लेकर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक, दस लाख की
आवंटित राशि को खर्च करने के लिए कई प्रस्ताव पारित,
Kharsawan खरसावां मुख्यालय में मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अस्पताल प्रबंधन समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी के उपस्थिति में मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना के तहत अस्पताल जीर्णोद्वार एवं चिकित्सा आपूर्ति हेतु प्राप्त दस लाख की आवंटित राशि को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खरसावां के भवन की मरम्मति तथा रंग-रोगन, चार-दिवारी की मरमति एवं रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरीजो एवं उनके परिजनों की बैठने की व्यवस्था, दवा, चिकित्सीय मशीन एवं उपकरण, सोलर लाईट, रेफ्रीजरेटर, उपस्कर, अग्निशमन की व्यवस्था, वृक्ष रोपन एवं बागवानी, शौचालन की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक आकस्मिक कार्य करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक के उपरान्त सर्व समिति से विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए संबंधित राशि का ब्यय बैठक पंजी में उल्लेखित कार्यों में ब्यय करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अन्तर्गत संचालित प्रसव गृह जो जर्जर अवस्था में है। उसकी मरम्मति, प्रसव सह से संबंधित पेस्टेज को डिस्पंच करने हेतु पूर्व से निर्मित पाीट का साथ-सफाई, मरम्मति करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के परिसर स्थित पूर्व से निर्मित नालियों का साफ-सफाई एवं मरम्मति कराने, विभिन्न ईकाईयो ओपीडी (फार्मेसी), एक्स-रे कार्यालय से संबंधित आवश्यक उपकरण, सामग्री, बेहतर चिकित्मा सुविधा हेतु इनवर्टर क्रय करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरसावाँ के विमिन ईकाईयों से कार्मासिष्ट, एक्स-रे तथा कार्यालय के द्वारा निम्नलिखित उपकरण एवं दवा का क्रय करने के लिए आवंटित राशि का व्यय हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 विरागंणा सिंकू, बीईईओ नवल किशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, मुखिया सुनिता तापे, स्थापना लिपिक अभिनाश बांदो आदि उपस्थित थें।
April 19, 2025 11: 01 am
Breaking
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,