खरसावां में भाजपाईयों ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर
की 68 वीं पुण्यतिथि, उनके मार्ग पर चलने का लिया संकल्प,
Dr Bhimrao Ambedkar’s death anniversary celebrated, खरसावां के भाजपा विधानसभा कार्यालय में भाजपाईयों ने बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर की 68 वीं पुण्यतिथि से मनाई गई। इस दौरान अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया। वही अंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर भाजपा नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समग्र भारत के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होने देश के 80 प्रतिशत समाज जो दलित वर्ग में आकर सामाजिक व आर्थिक तौर से पिछडे थे। उन्हे अभिशाप से मुक्ति दिलाने हुए उन्हे मुख्यधारा से जोड़ा। उन्होने कहा कि डा0 भीमराव अंबेडकर के सपने को पुरा करना सच्ची श्रद्वाजंलि होगी। उन्होने कहा कि अंबेडकर का जन्म 14 अप्रेल 1891 को मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनका पुरा बचपन संघर्ष भरा रहा। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि 8 अगस्त 1930 को एक शोषित वर्ग के सम्मेलन के दौरान अंबेडकर ने अपनी राजनीतिक दृष्टि को दुनिया के सामने रखा। अंबेडकर एक अद्वितीय विद्वान और विधिवेता की थी जिसके कारण भारत स्वतंत्रता के बाद देश के वे पहले कानून मंत्री बने। 29 अगस्त 1947 को अंबेडकर को स्वतंत्र भारत के नये संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। 26 नबवर 1949 को सविधान सभा ने संविधान को अपना लिया। बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर को श्रद्वाजंलि देने वालों में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिहदेव, पुर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, खरसावां विस प्रभारी जटाशंकर पांडे, जिप सावित्री बानरा, होपना सोरेन, रानी हेम्ब्रम, प्रशांत कुमार महतो, दुलाल स्वासी, नयन नायक, कृष्णा सोय, साणन महतो, डुमू गोप, केपी सेट सोय, मुरली प्रधान, सुधीर मंडल, लखिराम मुंडा, अमित कैशरी, देवीलाल माटी सोय आदि उपस्थित थे।