गम्हरिया के हरदोला और चापड़ा गांव के बीच खरकई
नदी पर 12.91 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, पुल निर्माण
से दर्जनों गांवो के लोगों को आवागमन सुलभ होगा
A bridge will be built on the Kharkai river between Hardola and Chapra villages of Gamharia, खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत के हरदोला और चापड़ा गांव के बीच खरकई नदी पर 12,91,78,500 रूपये की लागत पुल बनेगा। पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। वही पुल निर्माण कार्य के लिए निविदा की प्रक्रिया के तहत अल्पकालीन ई-निविदा ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल सरायकेला के द्वारा निकाला जा चुका है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद खरकई नदी पर पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा। अगले दो वर्षों में पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने की योजना है। विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग हरदोला व चापड़ा गांव के बीच खरकई नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. विस चुनाव से पूर्व ही पुल निर्माण की पहल की गयी थी। आचार संहिता लगने के कारण निविदा की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाया था। पुल निर्माण को को लेकर ले निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस पुल के निर्माण से दर्जनों से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस पुल निर्माण से गम्हरिया प्रखंड के हरदोला, रामचंद्रपुर, सिंगपुर, दलाईकोचा, ठसकपुर, नुआडीह, मधुपुर, भालुबासा समेत राजनगर प्रखंड के चापड़ा, डुमरडीहा, विक्रमपुर, छेलकानी, साजाड़, बुरुडीह, धोलाडीह आदि गांवों के लोगों को आवागमन सुविधा होगी। पहले इस क्षेत्र के लोग बारिश के दिनों में खरकई नदी पर नाव ही सहारा था। पिछले एक दशक से खरकई नदी में नाव परिचालन बंद होने के बाद अब उक्त गांवों के लोग बारिश के मौसम में 10 किमी दूरी तय कर टेंटोपोसी होते हुए आवागमन करते हैं।
December 23, 2024 9: 45 pm
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव