खरसावां मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न
प्रतियोगिता में भाग लेकर मनाई संविधान दिवस,
Constitution Day in Kharsawan Model School खरसावां मॉडल स्कूल में मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित के माध्यम से 75 वीं वर्षगांठ को मनाया गया। विद्यालय परिसर में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया तथा संविधान के महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई और इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया। साथ ही चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सोनिया साहू, द्वितीय राजकुमार प्रधान एवं तृतीय स्थान वर्षा हेंब्रम को प्राप्त हुआ। वहीं कस्तूरी पाड़ेया और सूरज प्रधान को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम रेशमा महतो, द्वितीय स्वाति जोंको और तनीषा कुमारी दास एवं तृतीय स्थान मनीषा हांसदा को मिला। वहीं सांत्वना पुरस्कार में सूरज बंकिरा, रोशनी मुंडा, जयनाथ नायक, अनीता सोय, विक्की दास को प्राप्त हुआ। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्रा ने कहा कि भारत का संविधान के बिना कोई भी कानून नहीं चल सकते। आज से 75 वर्ष पहले इस देश के संविधान का जन्म हुआ था। तब से अब तक निरंतर सभी वर्गों के लोगों को संविधान के नियमानुसार न्याय मिलता रहा है। इन्हीं संविधान को छूकर सभी संवैधानिक पद पर रहने वाले गणमान्य लोग कसम खाते हैं और पद की मर्यादा को रखते हुए शपथ लेते हैं कि भारत के सभी लोगों के साथ न्याय करूंगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो एवं सभी विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।
December 23, 2024 9: 37 pm
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव