खरसावां के बुरूडीह के असुरा स्थित डिग्री कॉलेज जाने के लिये पक्की सड़क नहीं, जर्जर उबड-खाबड़ सड़क से चल कर कॉलेज व स्कूल पहुंचते बच्चे,
School children troubled by dilapidated rough रोड खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बुरूडीह के स्थित असुरा चौक से करीब डेढ़ किमी की दूरी खरसावां डिग्री कॉलेज व मॉडल इंग्लिश स्कूल स्थित है। राज्य सरकार की ओर से असुरा में दो साल पूर्व से डिग्री कॉलेज व मॉडल इंग्लिश स्कूल का संचालन किया जा रहा है। दोनों ही शैक्षणिक संस्थानों का भव्य कैंपस बना है, परंतु इन दोनों ही कैंपस तक जाने के लिये पक्की सड़क नहीं है। असुरा चौक से कुछ दूरी तरह पीसीसी सड़क बनी है। इसके पश्चात की सड़क कच्ची है। डिग्री कॉलेज व मॉडल इंग्लिश स्कूल तक पहुंचने के लिये जर्जर उबड खाबड सड़क से हो कर जाना पड़ता है। यह कच्ची सड़क पूरी तरह से जर्रर हो गयी है। सड़क से मुरुम गायब है। सिर्फ पत्थर व गड्डे ही दिखाई दे रही है। कच्ची सड़क खेतों में बीच से हो कर गुजरती है। बारिश के दिनों में डिग्री कॉलेज व मॉडल इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों को अपने संस्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। डिग्री कॉलेज व मॉडल इंग्लिश स्कूल तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क बनाने की मांग जोर शोर से उठाया था। साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों ने दो माह पूर्व इस जर्डर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से गुहार भी लगाया था। परंतु अब तक सड़क नहीं बन सका है। बारिश के दिनों में कीचड़ व गर्मी के दिनों में उड़ती धूल से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रशासन से इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार करने की मांग की है।
December 24, 2024 2: 05 am
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव