खरसावां विधानसभा सीट से इंडिया और एनडीए
गठबंधन, दोनों ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे, मतगणना
आते ही बढ़ने लगी प्रत्याशियों की धड़कनें
Jharkhand assembly election vote counting झारखंड विधानसभा चुनाव संर्पन्न हो गई है। विधानसभा चुनाव के मतगणना की तिथि 23 नवंबर ज्यों-ज्यों करीब आ रही है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की दिल की धड़कनें दिनों-दिन बढ़ने लगी हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद इंडिया गठबंधन और भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वहीं हार-जीत को लेकर अधिकांश लोगों का समय अधिकतर चुनावी-चर्चे में गुजर रहा है। यह कुछ अलग बात है कि प्रत्याशी और समर्थक वोटिंग में पड़े मतों का खुद से चुनावी गणित के जरिए बंटवारा कर अनुमानित आंकड़ों से अपनी जीत पक्की होने का दावा तो कर रहे हैं, पर वोटरों ने जिस खामोशी से वोट डाले हैं, उससे संशय की स्थिति बन गई है। किसी भी प्रत्याशी के जीत पक्की होने की बात उनकी अंतरात्मा स्वीकार नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि मतगणना की तिथि करीब आते ही सबकी दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं तथा अनुमानित आंकड़ों के आधार पर वे खुद की जीत पक्की होने का दावा करते हुए अपने मन को तसल्ली देने में जुटे हैं। इस पर खरसावां के इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि उनकी सरकार फिर लौट रही है।खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनता ने रिकॉर्ड मतों के साथ मुझे तीसरी बार जीत दिला रही है। इस बार खरसावां विधानसभा से 90 हजार से 1 लाख लोगों ने पुनः मुझ पर विश्वास जताते हुए मतदान किया है। तीस हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर रहा हूं। हेमंत सरकार के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाए चलाई गई है। जिसके कारण झारखंड के लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना प्यार मतों के माध्यम से दिया है। जबकि भाजपा के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि खरसावां विधानसभा सहित पूरे झारखंड में परिवर्तन तय है। हेमंत सरकार और खरसावां विधायक के कार्यशैली से लोग नाखुस है। इसलिए परिवर्तन के लिए जनता ने वोट किया है। उन्होने कहा कि खरसावां और राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले सरकार के कुशासन के खिलाफ जमकर मतदान किया है। ‘रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए मतदाताओं ने भाजपा और एनडीए के प्रति अटूट विश्वास जाहिर किया है। युवाओं, महिलाओं, पिछड़ों सहित सभी वर्गों में इस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा था और हर जगह मतदान में यह बात समान रूप से दिखी। श्री बोदरा ने कहा कि चुनाव जीतने पर खरसावां में बंद पडी अभिजीत कंपनी को खोलने, किसानो के खेतो पर पानी पहुचाने, शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने, स्वास्थ सेवा बेहतर बनाने, रोजगार सृजन करना पहली प्राथमिकता है।
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ये हैं 10 प्रत्याशी
दशरथ गागराई-झामुमों
सोनाराम बोदरा-भाजपा
पांडूराम हाइबुरू-जेएलकेएम
सिद्वार्थ होनहागा-झारखंड पाटी
बिरसा सोय-निर्दलीय
संजय जारिका-निर्दलीय
जोगिदर हेम्ब्रम-निर्दलीय
दीगम सरदार-निर्दलीय
प्रेम कांडेयांग-निर्दलीय
हीरालाल हेम्ब्रम- निर्दलीय