खरसावां में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, सोमरा
एंड नितेश को पराजित कर सुकन एफसी ने किया जीत का आगाज
खेल में जितना प्रयत्न करेंगे, उतना लाभ मिलेगा-मंगल
Football competition begins in Kharsawan खरसावां के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में जय मां आर्कषिणी समिति बागमारा के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैंच में सोमरा एंड नितेश गुप सांकोडीह को 2-0 से पराजित कर सुकन एफसी बड़बिल की टीम जीत का किया आगाज। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन खरसावां के पुर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर श्री सोय ने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा। खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे। उन्होने कहा कि गांव, कस्बे, टोले, मोहल्ले में जो प्रतिभा है। उसको कैसे आगे लेकर आएं। इसी कड़ी में गांव के लोग खुद प्रयास करके प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। इसी में से अच्छा खिलाड़ी निकलेगा और गांव के साथ-साथ देश का नाम रौशन करेगा। श्री सोय ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। झारखंड के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज लोग काफी जागरूक हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, बालीबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। बस जरूरत है तो इन खेलों के प्रोत्साहन की ताकि हमारे बच्चे इस तरफ आकर्षित हों। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीम भाग ले रही है। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 20 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार, तृतीय व चौथा स्थान पर रहने वाले टीम को 10-10 हजार, पाचवां, छठा, सातवां एवं आठवां स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को 5-5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे कई आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान मुख्य रूप से संजय जोकों, नंदलाल हेम्ब्रम, निशांत बोदरा, विजय सोय आदि उपस्थित थे।
April 19, 2025 9: 49 am
Breaking
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,