खरसावां मे हार जीत के गणित में जुटे समर्थक व प्रत्याशी
Jharkhand Assembly Elections-2024 खरसावां विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण का झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपुर्ण सर्म्पन हो चुका है। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने खरसावां विधायक सह झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई, भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, जेएलकेएम खरसावां प्रत्याशी पांडूराम हाइबुरू, झारखंड पाटी प्रत्याशी सिद्वार्थ होनहागा, वही निर्दलीय प्रत्याशी बिरसा सोय, निर्दलीय प्रत्याशी संजय जारिका, निर्दलीय प्रत्याशी जोगिदर हेम्ब्रम, निर्दलीय प्रत्याशी दीगम सरदार, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम कांडेयांग एवं निर्दलीय प्रत्याशी हीरालाल हेम्ब्रम का किस्मत इवीएम में कैद कर दिया है। खरसावां-कुचाई क्षेत्र में चुनाव के दुसरे दिन विभिन्न्ा राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में वोटर्स के रूझानों का समीक्षा कर रहे है। वही समर्थक चौक-चौराहों में चुनाव में हार जीत के गणित में जुट गये है। कई समर्थक जीत को लेकर उत्साहित है। तो कई क्षेत्र में वोट बढते को लेकर मंथन कर रहे है।