खरसावां के अकर्षिणी पीठ पर खुले विदेशी शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग पर महिला समिति में सौपा उपायुक्त को ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम; अन्यथा वोट बहिष्कार की दी चेतावनी,
Demand to cancel the license of foreign liquor shop खरसावां के चिलकु पंचयात की महिला समितियों ने सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपकर पौराणिक आकर्षिणी मंदिर के समीप खुले सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान का लाइसेंस अविलम्ब निरस्त करने की मांग की है। साथ ही चेतवानी दिया है कि यदि एक हफ्ते के भीतर उक्त शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया तो महिला समितियों द्वारा आगामी विधानसभ चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। महिलाओं ने बताया कि आकर्षिणी पीठ श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। वहां शराब दुकान खोलने की अनुमति देने से उक्त स्थल की पवित्रता के साथ पूजा-पाठ करने पहुंचने वाली महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसमें मुख्य रूप से ज्योत्सना मंडल, अनिता मंडल, अंकिता मंडल, स्वाति मंडल, शकुंतला महतो, सपना महतो आदि शामिल थीं।