खरसावां में विधानसभा स्तरीय खुला भाजपा का चुनावी
कार्यालय, विधानसभा संयोजक और जिप सदस्यो ने किया उदघाटन,
BJP’s election office opened, खरसावां में भारतीय जनता पाटी का विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय खुला। खरसावां के आमदा मार्ग में भाजपा का खरसावां विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय का विधिवत उदघाटन खरसावां विधानसभा के संयोजक सह पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, सह संयोजक प्रदीप सिंहदेव, प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, कुचाई जिला परिषद सदस्य झिगी हेंब्रम, विधानसभा प्रभारी जटाशंकर पांडे, मनजीत सिंह ने संयुक्त रूप से ने फीता काटकर कर किया।
मौके पर श्री महतो ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड सुरक्षित रहेगा। इसलिए खरसावां विधानसभा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को जीताने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर मेहनत करने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास कर कमल का बटन दबाकर राज्य में 60 फीसदी सीट जीतने का सपना साकार करें। भाजपा ही राज्य का विकास करने में सक्षम हैं। देशभर में प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना से विपक्षी घबरा गये हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से जुड़कर लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होनेें ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देकर प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, प्रशात महतो, जिप शंभू मंडल, सावित्री बानरा, झिगी हेंब्रम, जटाशंकर पांडे, मनजीत सिंह, होपना सोरेन, सत्येन्द्र कुम्हार, रानी हेम्ब्रम आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।