स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम, आदित्यपुर में “रन फॉर वोट” सहित अन्य गतिविधियां आयोजितA
ssembly General Election-2024 सरायकेला विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नगर निगम,आदित्यपुर के शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता तथा युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ” रन फॉर वोट” का आयोजन अपर नगर आयुक्त -सह- वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग रवि प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान आदित्यपुर क्षेत्र के युवाओं, छात्र छात्राओं, जागरूक नागरिकों, महत्वपूर्ण युवक युवतियों के आइकॉन के उत्साह वर्द्धक भागीदारी के बीच मतदान जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। मौके पर आदित्यपुर निवासी (मिस इंडिया के रनर्स अप) नेहा मिश्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान नगर प्रशासक रवि प्रकाश द्वारा उपस्थित जनो को लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट की महत्वता, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आने जाने के लिए वाहन तथा अन्य सहायक उपकरण समेत अन्य जानकारी प्रदान कर आगामी 13 नवंबर को स्वयं भी मतदान करने तथा अपने परिवार के सभी सदस्य एवं आस पास के लोगो को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया। कार्यक्रम में उपस्थित उपनगर आयोग पारुल सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अभय द्विवेदी ने उपस्थित मतदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।